कोविड-19 : दिल्ली के एक वकील ने डॉक्टरों, नर्सों के पृथकवास के लिए अपना भवन देने की पेशकश की
जमात

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल दिल्ली उच्च न्यायालय के एक प्रतिष्ठित वकील ने दक्षिण दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित अपने भवन का उपयोग डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए पृथकवास केन्द्र के रूप में किए जाने की पेशकश की है।

अधिवक्ता एम. सुफिया सिद्दीकी ने निजामुद्दीन पश्चिम में स्थित अपना 15 से ज्यादा कमरों वाला मकान एक महीने तक बिना किसी शुल्क के इस्तेमाल करने के लिए देने की पेशकश की है। मकान के सभी कमरों में तमाम सुविधाएं और उनके साथ जुड़े शौचालय भी हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में सिद्दीकी ने कहा, ‘‘मैं इस तथ्य से भलीभांती अवगत हूं कि मदद की यह पेशकश वैश्विक महामारी के उन्मूलन अभियान में समुद्र में पानी की बूंद जैसा है। लेकिन, मुझे यह भी ज्ञात है कि ऐसे हालात में मानवता को एकजुटता की आवश्यकता है।’’

दिल्ली उच्च न्यायालय में बिना शुल्क लिए गरीबों और वंचित तबके के लोगों का मुकदमा लड़ने के लिए जाने जाने वाले इस वकील ने कहा कि कोविड-19 महामारी के खिलाफ यह लंबी/जटील लड़ाई सिर्फ तभी जीती जा सकती है जब ‘‘हम सभी एक साथ एकजुट होकर खड़े हों और काम करें’’वरना पूरी मानवता को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 उन्मूलन के लिए दिन-रात काम कर रहे डॉक्टरों, नर्सों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को लेकर वह चिंतित हैं और अपनी इमारत उनके इस्तेमाल के लिए एक महीने के लिए दे रहे हैं।

सिद्दीकी ने कहा कि यह भवन निषिद्ध क्षेत्र के बाहर और निजामुद्दीन थाने के बेहद करीब है और वहां तक एम्बुलेंस आसानी से पहुंच सकती है।

जरुरत पड़ने पर वहां से आसानी से एम्स भी जाया जा सकता है।

उन्होंने अपने पत्र में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और कोरोना वायरस उन्मूलन में जुटे सभी लोगों को धन्यवाद दिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)