कोविड-19: कर्नाटक में संक्रमण के मामलों की संख्या 862 हुई
कर्नाटक राज्य कोविड-19 वाररूम के आंकड़े के अनुसार 862 मामलों में से 76 फीसदी ऐसे हैं जिनमें इस बीमारी के लक्षण सामने नहीं आये हैं। बाकी 24 फीसदी ऐसे मरीज हैं जिनमें लक्षण नजर आये हैं।
बेंगलुरु, 11 मई कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 862 तक पहुंच गई है। उनमें ज्यादातर मरीज ऐसे हैं जिनमें लक्षण सामने नहीं आये हैं।
कर्नाटक राज्य कोविड-19 वाररूम के आंकड़े के अनुसार 862 मामलों में से 76 फीसदी ऐसे हैं जिनमें इस बीमारी के लक्षण सामने नहीं आये हैं। बाकी 24 फीसदी ऐसे मरीज हैं जिनमें लक्षण नजर आये हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार दोपहर में जारी बुलेटिन में कहा, ‘‘ आज शाम पांच बजे तक अब तक राज्य में 862 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इसमें 31 मरीजों की मौत हो चुकी है और 426 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।’’
विभाग के अनुसार राज्य में अब भी 404 मरीज अब भी अस्पताल में हैं और उनकी हालत स्थिर है जबकि नौ आईसीयू में हैं।
राज्य सरकार ने कहा कि सोमवार सुबह लंदन से 326 भारतीय यहां लौटे जिनमें लक्षण नजर नहीं आये।
राज्य के 14 नए मामलों में से तीन दावणगेरे से सामने आए हैं। वहीं बिदर और बगलकोट से दो-दो जबकि कलबुर्गी, शिग्गावी,विजयपुरा, बेंगलुरु शहरी, मांड्या, हसन, आंधप्रदेश के अनंतपुर से एक-एक मामला है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)