देश की खबरें | कोविड-19: हरियाणा में 1689 नए मरीज मिले, 18 की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा में शनिवार को कोविड-19 के कारण 18 और मरीजों की मौत के बाद महामारी से यहां जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,291 हो गई है जबकि इस दौरान 1,689 नए मरीज सामने से राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,22,267 पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
चंडीगढ़, 26 सितंबर हरियाणा में शनिवार को कोविड-19 के कारण 18 और मरीजों की मौत के बाद महामारी से यहां जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,291 हो गई है जबकि इस दौरान 1,689 नए मरीज सामने से राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,22,267 पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
इसमें कहा गया कि बीते 24 घंटों के दौरान मरने वालों में तीन मरीज जींद से थे जबकि पंचकूला, हिसार, करनाल, अंबाला और गुरुग्राम में दो-दो, और फरीदाबाद, पलवल, भिवानी, यमुनानगर और चरखी-दादरी में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
यह भी पढ़े | JP Nadda New Team: जेपी नड्डा के नई टीम में तमिलनाडु के किसी नेता को जगह नहीं.
जिन जिलों में संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा देखने को मिला उनमें गुरुग्राम (273), फरीदाबाद (195), हिसार (148), पंचकूला (113) और रोहतक (103) शामिल हैं।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आने वाले गुरुग्राम और फरीदाबाद राज्य के सबसे बुरी तरह प्रभावित जिले हैं जहां अब तक संक्रमण के क्रमश: 19,654 और 19,123 मामले सामने आ चुके हैं।
यह भी पढ़े | Gang-Rape In UP: दलित लड़की से गैंगरेप के बाद पीड़िता वेंटिलेटर पर, हरकत में आई यूपी पुलिस, 4 आरोपी गिरफ्तार.
बुलेटिन के मुताबिक गुरुग्राम में अब तक 170 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि फरीदाबाद में जान गंवाने वाले मरीजों का आंकड़ा 213 है।
इसमें बताया गया कि राज्य में मरने वाले कुल 1,291 मरीजों में से 895 पुरुष और 396 महिलाएं थीं।
राज्य में 17,149 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 1,03,827 को उपचार के बाद स्वस्थ होने पर छुट्टी दी जा चुकी है।
प्रदेश में शनिवार को स्वस्थ होने की दर 84.92 प्रतिशत थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)