देश की खबरें | कोविड-19: जम्मू कश्मीर में 1578 नए मामले, नौ मरीजों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को 1578 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया और नौ मरीजों की मौत हुई। इसके बाद इस केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामले 50,712 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 854 पहुंच गई है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, 11 सितंबर जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को 1578 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया और नौ मरीजों की मौत हुई। इसके बाद इस केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामले 50,712 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 854 पहुंच गई है।

उन्होंने बताया कि छह मरीजों की मौत जम्मू में और तीन की मौत कश्मीर घाटी में हुई।

यह भी पढ़े | ऑन डिमांड कोरोना टेस्ट को यूपी सरकार की हरी झंडी, एक दिन में 1.50 लाख कोरोना सैंपल की जांच.

उन्होंने बताया कि इसी के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 854 हो गई है।

शुक्रवार को आए नए मामलों में, 808 जम्मू क्षेत्र से 770 कश्मीर घाटी से हैं।

यह भी पढ़े | वन्य जीवों के लिए बड़ी सौगात है NH44 पर एलीवेटेड रोड.

जम्मू जिले में सबसे ज्यादा 415 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद श्रीनगर में 267 लोगों में संक्रमण पाया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में 15,169 लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं, जबकि 34,689 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\