खेल की खबरें | कोहली और पडीक्कल के अर्धशतक, आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 206 रन का लक्ष्य
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (70 रन) और देवदत्त पडीक्कल (50 रन) के अर्धशतकों तथा दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 51 गेंद में 95 रन की साझेदारी से बृहस्पतिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पांच विकेट पर 205 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया।
बेंगलुरु,24 अप्रैल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (70 रन) और देवदत्त पडीक्कल (50 रन) के अर्धशतकों तथा दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 51 गेंद में 95 रन की साझेदारी से बृहस्पतिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पांच विकेट पर 205 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया।
कोहली ने 42 गेंद की पारी में आठ चौके और दो छक्के जड़े जबकि पडीक्कल ने 27 गेंद खेलते हुए चार चौके और तीन छक्के जमाए।
कोहली ने फिल सॉल्ट (26 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 40 गेंद में 61 रन की भागीदारी भी निभाई।
टिम डेविड ने अंत में 23 रन और जितेश शर्मा ने नाबाद 19 रन बनाकर टीम को 200 रन तक पहुंचाया।
इस सत्र में घरेलू सरजमीं पर चौथा टॉस गंवाने के बाद आरसीबी ने अच्छी शुरूआत की जिसमें जोफ्रा आर्चर के पहले ओवर में 11 रन जुटाए।
चोटिल संजू सैमसन की अनुपस्थिति में राजस्थान रॉयल्स की अगुआई कर रहे रियान पराग ने दूसरे ओवर में फजलहक फारूकी की गेंद पर सॉल्ट (23 गेंद) का कैच छोड़ दिया।
विकेट लेने के प्रयास में मध्यम गति के गेंदबाज तुषार देशपांडे को गेंदबाजी के लिए लगाया गया जिनका स्वागत सॉल्ट ने दो चौकों से किया।
कोहली ने भी देशपांडे की गेंद पर चौका लगाया जिससे आरसीबी ने पांचवें ओवर में 50 रन का स्कोर पार किया। कोहली ने संदीप पर एक खूबसूरत चौका लगाकर पावरप्ले में आरसीबी को 59 रन तक पहुंचाया।
लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा ने राजस्थान की टीम को पहला विकेट सॉल्ट के रूप में दिलाया जो ऑन साइड पर गेंद पर बल्ले का किनारा छुआकर डीप मिडविकेट पर कैच आउट हो गए।
कोहली ने 12वें ओवर में संदीप शर्मा पर लगातार दो चौके जड़कर आईपीएल में अपना 60वां अर्धशतक जड़ा जो 32 गेंद में आठ चौके की मदद से बना। यह इस सत्र का उनका पांचवां और घरेलू मैदान पर पहला अर्धशतक है।
कोहली और पडीक्कल ने मिलकर 15वें ओवर में देशपांडे पर तीन छक्के से टीम के खाते में 22 रन का इजाफा किया जिससे टीम का स्कोर एक विकेट पर 156 रन हो गया।
दूसरे छोर पर पडीक्कल ने देशपांडे द्वारा मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए 26 गेंद में चार चौके और तीन छक्के जड़कर 50 रन बनाए।
पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज आर्चर ने धीमी लेग कटर पर कोहली का विकेट झटका।
फिर पडीक्कल भी संदीप शर्मा की गेंद पर मिडऑफ पर नीतिश राणा को कैच देकर आउट हुए। यह आसान कैच था लकिन राणा गेंद को देख नहीं पाए जिससे उन्होंने छठे प्रयास में यह कैच लपका।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)