देश की खबरें | सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी से चाकू निकाला गया, वह खतरे से बाहर : चिकित्सक
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की बृहस्पतिवार को मुंबई के एक अस्पताल में सर्जरी की गई, जिसमें उनकी रीढ़ की हड्डी से चाकू निकाला गया और अब वह ‘खतरे से बाहर’ हैं। चिकित्सकों ने यह जानकारी दी।
मुंबई, 16 जनवरी बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की बृहस्पतिवार को मुंबई के एक अस्पताल में सर्जरी की गई, जिसमें उनकी रीढ़ की हड्डी से चाकू निकाला गया और अब वह ‘खतरे से बाहर’ हैं। चिकित्सकों ने यह जानकारी दी।
खान के घर में एक घुसपैठिये ने उन पर कई बार चाकू से वार किया था।
लीलावती अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि आपातकालीन सर्जरी के बाद सैफ अली खान (54) की सेहत में सुधार आ रहा है। यह घटना बुधवार-बृहस्पतिवार की दरमियानी रात करीब 2.30 बजे ‘सतगुरु शरण’ बिल्डिंग स्थित उनके घर में हुई।
लीलावती अस्पताल के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) डॉ. नीरज उत्तमाणी ने संवाददाताओं से बताया, ‘‘हमने रीढ़ की हड्डी से चाकू का 2.5 इंच का टुकड़ा निकाला है।’’अभिनेता के जख्मों के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें दो गंभीर, दो मध्यम चोट तथा दो खरोंच आई हैं।
डॉ. उत्तमाणी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि सौभाग्य से सैफ अली खान की सर्जरी बहुत अच्छी तरह से हो गई है। वह ठीक हो रहे हैं। उन्हें आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया है। शायद एक या दो दिन में उन्हें वार्ड में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।’’
उन्होंने बताया कि चोटें गहरी थीं, फिर भी अस्पताल के चिकित्सकों ने सफल सर्जरी की। उनकी न्यूरोसर्जरी और प्लास्टिक सर्जरी भी की गई है।
डॉ. उत्तमाणि ने कहा, ‘‘खान ठीक दिख रहे हैं और हमारी प्रारंभिक जानकारी के अनुसार उनकी सेहत में सुधार हो रहा है।’’
लीलावती अस्पताल के न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे ने कहा कि खान की ‘‘वक्षीय रीढ़’’ में गंभीर चोट आई है।
उन्होंने बताया, ‘‘रीढ़ की हड्डी में चाकू घुस जाने के कारण उनकी वक्षीय रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है। चाकू निकालने और रीढ़ से तरल पदार्थ का रिसाव रोकने के लिए सर्जरी की गई। उनके बाएं हाथ और गर्दन के दाहिने हिस्से पर दो अन्य गहरे घाव थे, जिन्हें प्लास्टिक सर्जरी टीम ने ठीक कर दिया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘खान की हालत स्थिर हैं। उनकी सेहत में सुधार हो रहा है और वह पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं। हम उन्हें कल सुबह आईसीयू से बाहर लाएंगे और शायद एक या दो दिन में छुट्टी देने की योजना बना सकते हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)