RR vs KKR, IPL 2024 70th Match Abandoned: बारिश की वजह से रद्द हुआ राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला, दोनों टीमों को मिला 1-1 पॉइंट

केकेआर 20 अंक लेकर पहले स्थान पर है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) 14 अंक से चौथे स्थान पर रही. अब 21 मई को पहले क्वालीफायर में केकेआर का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच 22 मई को एलिमिनेटर होगा. ये दोनों मैच अहमदाबाद में ही होंगे.

बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Photo Credits: Twitter)

गुवाहाटी: बारिश के कारण कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और राजस्थान रॉयल्स के बीच रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) लीग मैच टॉस होने के बाद रद्द करना पड़ा. गीली आउटफील्ड के कारण इसे सात सात ओवर का कराने का फैसला लेने के तुरंत बाद बारिश आ गयी और मैच रद्द करना पड़ा. IPL 2024, Orange And Purple Cap Updates: जानें ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में कौन है सबसे आगे, यहां देखें पूरी लिस्ट

दिन के दोपहर के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (17 अंक) की पंजाब किंग्स पर चार विकेट की जीत के बाद संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स (17 अंक) अंक तालिका में दूसरे से तीसरे स्थान पर खिसक गई थी जिससे वह इसी स्थान पर कायम रहीं.

केकेआर 20 अंक लेकर पहले स्थान पर है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) 14 अंक से चौथे स्थान पर रही. अब 21 मई को पहले क्वालीफायर में केकेआर का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच 22 मई को एलिमिनेटर होगा. ये दोनों मैच अहमदाबाद में ही होंगे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\