देश की खबरें | केरल : इडुक्की में व्यापारी की आत्महत्या मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केरल में पहाड़ी जिले इडुक्की के कट्टाप्पना में एक व्यापारी द्वारा कथित तौर पर आत्महत्या करने के मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया गया है।
इडुक्की (केरल), 22 दिसंबर केरल में पहाड़ी जिले इडुक्की के कट्टाप्पना में एक व्यापारी द्वारा कथित तौर पर आत्महत्या करने के मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया गया है।
मुलंगास्सेरी साबू नामक व्यापारी ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) द्वारा नियंत्रित सहकारी बैंक में जमा कराए गए पैसे वापस नहीं मिलने के कारण यह कदम उठाया।
पुलिस ने बताया कि कट्टाप्पना के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) की अगुवाई में नौ सदस्यीय एसआईटी मामले की जांच करेगी।
साबू (56) नामक व्यापारी का शव सुबह कट्टाप्पना ग्रामीण विकास सहकारी समिति बैंक के बाहर सीढ़ियों पर लटका मिला।
साबू द्वारा कथित तौर पर लिखे गए सुसाइड नोट में कहा गया है कि बैंक सचिव और दो अन्य कर्मचारी उनकी मौत के लिए जिम्मेदार हैं, क्योंकि जब भी वह अपने पैसे मांगने जाते थे, तो वे उनका अपमान करते थे।
इडुक्की जिला पुलिस अधीक्षक विष्णु प्रदीप टी. के. ने रविवार को मीडिया को बताया, ‘‘विशेष जांच दल द्वारा सभी पहलुओं को शामिल करते हुए एक व्यापक जांच की जाएगी।’’
इस बीच, साबू की पत्नी मैरीकुट्टी ने माकपा नियंत्रित सहकारी बैंक के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)