Kerala: पुलिस ने माकपा नेता की हत्या के मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया

पुलिस ने एक स्थानीय माकपा नेता की हत्या में शामिल आठ में से दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. इसको लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

पलक्कड (केरल), 16 अगस्त : पुलिस ने एक स्थानीय माकपा नेता की हत्या में शामिल आठ में से दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. इसको लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दो आरोपियों को सोमवार रात हिरासत में ले लिया गया है. उनसे 14 अगस्त की रात को माकपा स्थानीय समिति के सदस्य शाहजहां की हत्या किए जाने के संबंध में पूछताछ की जा रही है. यह भी पढ़ें : UP: दुष्कर्म पीड़िता की मौत के मामले में 4 पर मामला दर्ज, 1 गिरफ्तार

अधिकारी ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘ अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. हमने सभी आरोपियों की पहचान कर ली है. कई दल उनकी तलाश में जुटे हैं.’’

Share Now

\