देश की खबरें | केरल में एम. टी. वासुदेवन नायर के निधन पर शोक

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. प्रख्यात संगीतकार एम. टी. वासुदेवन नायर के निधन पर केरल में शोक व्यक्त किया गया और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन तथा अन्य प्रमुख हस्तियों के साथ आम नागरिकों ने यहां उनके आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

कोझिकोड (केरल), 26 दिसंबर प्रख्यात संगीतकार एम. टी. वासुदेवन नायर के निधन पर केरल में शोक व्यक्त किया गया और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन तथा अन्य प्रमुख हस्तियों के साथ आम नागरिकों ने यहां उनके आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

बुधवार को एम.टी. के निधन की खबर फैलते ही सभी वर्गों के लोग प्रसिद्ध लेखक की अंतिम झलक पाने के लिए उनके आवास पर उमड़ पड़े।

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सुबह करीब 10 बजकर 40 मिनट पर एम.टी. के घर पहुंकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और इसके बाद उनके परिजन से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।

मुख्यमंत्री के साथ मंत्री पी. ए. मोहम्मद रियाज, ए. के. ससींद्रन, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के राज्य सचिव एम. वी. गोविंदन और पूर्व मंत्री ई. पी. जयराजन भी मौजूद रहे।

विजयन ने कहा कि जिस प्रतिभा ने मलयालम साहित्य को विश्व साहित्य में अग्रणी स्थान दिलाया था, वासुदेवन नायर के निधन से उसे हमने खो दिया है।

विजयन ने एक बयान में कहा, ‘‘यह न सिर्फ केरल के लिए बल्कि मलयालम साहित्य की दुनिया के लिए भी एक अपूरणीय क्षति है।’’

प्रसिद्ध लेखक टी. पद्मनाभन ने एम. टी. के साथ 1950 में शुरू हुए अपने लंबे जुड़ाव को याद किया।

मूर्तिकार कनयी कुन्हीरमन ने एम. टी. वासुदेवन नायर को एक भाईचारे वाले व्यक्ति और केरल के ‘नवरत्नों’ में से एक के रूप में याद किया।

लेखक आलमकोड लीलाकृष्णन ने एम.टी. द्वारा मलयालम को विश्व की सर्वोत्तम ओं में से एक बनाने के लिए किए गए अथक प्रयासों पर प्रकाश डाला।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\