देश की खबरें | केरल उच्च न्यायालय ने वायनाड से प्रियंका के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर समन जारी किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केरल उच्च न्यायालय ने पिछले साल वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर उन्हें समन जारी किया है।
कोच्चि, 11 जून केरल उच्च न्यायालय ने पिछले साल वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर उन्हें समन जारी किया है।
न्यायमूर्ति के. बाबू ने चुनाव में प्रियंका वाद्रा की प्रतिद्वंद्वी रहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार नव्या हरिदास की याचिका सुनवाई के लिए स्वीकार करते हुए यह आदेश दिया।
याचिका में हरिदास ने दावा किया है कि कांग्रेस नेता ने नामांकन पत्र में अपनी और अपने परिवार की संपत्ति का ठीक तरह से खुलासा नहीं किया और ‘‘गलत सूचना’’ उपलब्ध कराई जो आदर्श आचार संहिता के विरुद्ध तथा भ्रष्ट आचरण के समान है।
हरिदास उपचुनाव में वाद्रा से पांच लाख से अधिक मतों से हार गई थीं। हरिदास ने कहा कि मामले में कांग्रेस नेता से उनका जवाब मांगा गया है।
अदालत ने कहा कि याचिका पर 11 अगस्त को सुनवाई होगी।
भाजपा नेता की याचिका में वाद्रा के निर्वाचन को रद्द करने का अनुरोध किया गया है और उन पर ‘‘उनके एवं उनके परिवार के स्वामित्व वाली विभिन्न संपत्तियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी छिपाने’’ तथा ‘‘मतदाताओं को गुमराह करने, गलत सूचना देने और उनकी पसंद को प्रभावित करने के इरादे से अंधेरे में रखने’’ का आरोप लगाया गया है।
वाद्रा ने 13 नवंबर, 2024 को वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 6,22,338 वोट से अपनी पहली चुनावी जीत दर्ज की थी। उनकी प्रतिद्वंद्वी हरिदास 1,09,939 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रही थीं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)