देश की खबरें | केरल के मुख्यमंत्री ने 62 लाख पेंशनधारकों को समय से बकाये का भुगतान करने का वादा किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बुधवार को घोषणा की कि राज्य में 62 लाख पेंशनधारकों की कल्याणकारी पेंशन का बकाया समयबद्ध तरीके से वितरित कर दिया जाएगा तथा उनकी सरकार की उसे और बढ़ाने की योजना है।

तिरुवनंतपुरम, 10 जुलाई केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बुधवार को घोषणा की कि राज्य में 62 लाख पेंशनधारकों की कल्याणकारी पेंशन का बकाया समयबद्ध तरीके से वितरित कर दिया जाएगा तथा उनकी सरकार की उसे और बढ़ाने की योजना है।

उन्होंने कहा कि केंद्र की नीतियों और रवैये के चलते केरल के सामने उत्पन्न वित्तीय मुश्किलों के बावजूद राज्य सरकार अपने विकास कार्यक्रमों एवं कल्याणकारी योजनाओं से पीछे नहीं हटेगी।

मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा कि केरल में हर लाभार्थी (पेंशनधारक) को प्रतिमाह 1,600 रुपये मिलते हें और फिलहाल उनकी पांच किश्त बाकी हैं।

विजयन ने कहा कि उनमें से दो किश्त वित्त वर्ष 2024-25 में जबकि बाकी 2025-26 में दी जाएंगी।

मुख्यमंत्री ने नियम 300 के तहत विधानसभा में इस संबंध में बयान दिया।

उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना उनकी सरकार का दायित्व है कि पात्र (हकदार) लोगों में कल्याणकारी लाभों का उपयुक्त वितरण हो , इसलिए वह बकाया वितरण समयबद्ध तरीके से करेगी।

उन्होंने कहा कि पिछली संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) सरकार के दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन के कुल लाभार्थी 34,43,414 थे जिन्हें 600 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलती थी।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ फिलहाल राज्य में 62 लाख लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है। पेंशन राशि भी चरणबद्ध तरीके से 1,600 रुपये तक बढ़ा दी गयी। सरकार का लक्ष्य उसे और बढ़ाना है।’’

(मुख्यमंत्री के) इस विशेष बयान में केंद्र सरकार तथा राज्य के प्रति उसकी वित्तीय नीतियों एवं रवैये की आलोचना भी की गयी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\