देश की खबरें | केरल के मुख्यमंत्री ने बृंदा करात और पार्टी सहयोगियों को बधाई दी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पूर्व माकपा नेता और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बृहस्पतिवार को जहांगीरपुरी में उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत किए गए विध्वंस के खिलाफ खड़े होने को लेकर पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात सहित अपनी पार्टी के सहयोगियों की प्रशंसा की।

तिरुवनंतपुरम, 21 अप्रैल पूर्व माकपा नेता और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बृहस्पतिवार को जहांगीरपुरी में उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत किए गए विध्वंस के खिलाफ खड़े होने को लेकर पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात सहित अपनी पार्टी के सहयोगियों की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि मार्क्सवादी पार्टी हमेशा मजबूती से डटी रही है और शोषितों व हाशिए पर पड़े लोगों के अधिकारों की लड़ाई में उन्हें राह दिखाती रही है।

विजयन ने ट्वीट कर लिखा, ''जब शोषितों और हाशिए पर पड़े लोगों के अधिकारों के लिए लड़ाई की बात आती है, तो माकपा हमेशा मजबूती से डटी रहती है और राह दिखाती है। कॉमरेड बृंदा करात और अन्य साथियों को सलाम जिन्होंने दिल्ली के जहांगीरपुरी में बहुसंख्यक सांप्रदायिक ताकतों के कुचक्रों के खिलाफ लड़ाई लड़ी!''

गौतरलब है कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के विपरीत उत्तर पश्चिम दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में बुधवार को भारी अर्धसैनिक बल और पुलिस की मौजूदगी में कई पक्के और अस्थायी ढांचों को बुलडोजर से तोड़ दिया था।

उच्चतम न्यायालय के आदेश के विपरीत क्षेत्र में विध्वंस अभियान के तहत बुलडोजर के इस्तेमाल की माकपा सहित कई अन्य वामपंथी दलों ने कड़ी निंदा की और भाजपा नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

बृंदा करात ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की एक प्रति के साथ विध्वंस स्थल का दौरा करते हुए, एक बुलडोजर के सामने खड़े होकर उसका रास्ता रोक दिया और नागरिक कर्मचारियों से विध्वंस को तुरंत रोकने का आग्रह किया।

इसके बाद करात ने मौके पर मौजूद दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से भी मुलाकात की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\