Human-Animal Conflict: केरल के CM पिनराई विजयन ने दिया मानव-पशु संघर्ष के समाधान के लिए बैठक का निर्देश

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने वायनाड जिले में बीते कुछ वक्त से सामने आ रहे मानव-पशु संघर्ष से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए शनिवार को मंत्रियों की एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाने का निर्देश दिया.

Pinarayi Vijayan

तिरुवनंतपुरम, 17 फरवरी : केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने वायनाड जिले में बीते कुछ वक्त से सामने आ रहे मानव-पशु संघर्ष से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए शनिवार को मंत्रियों की एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाने का निर्देश दिया.

निर्देश के अनुसार राजस्व, वन और स्थानीय स्वशासन विभाग (एलएसजीडी) के मंत्री संयुक्त रूप से 20 फरवरी को वायनाड जिले में एक बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने यहां एक बयान में कहा कि वायनाड नगर निगम के पार्षदों सहित सभी जन प्रतिनिधि और उच्च अधिकारी बैठक में हिस्सा लेंगे. यह भी पढ़ें : Sharad Pawar : चुनाव चिन्ह जाने के बाद शरद पवार ने लिया संकल्प कहा ‘ नए सिरे से करेंगे शुरुआत ‘

ऊंचाई पर स्थित जिले की मानव बस्तियों में जंगली जानवरों के लगातार हमलों से निपटने के लिए स्थानीय लोग विशाल प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके मद्देनजर मुख्यमंत्री को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा.

Share Now

\