Delhi: सीएम Arvind Kejriwal ने मयूरविहार फेज-1 फ्लाइओवर के 'क्लोवरलीफ' का किया उद्घाटन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली-नोएडा संपर्क मार्ग पर मयूरविहार फेज-1 फ्लाइओवर के ‘क्लोवरलीफ’ (लूप) का उद्घाटन किया. इससे पूर्वी दिल्ली और नोएडा के बीच यातायात सुगम होगा. मुख्यमंत्री ने फ्लाइओवर के निकट सर्विस लेन का भी उद्घाटन किया.

सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 28 अगस्त: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली-नोएडा संपर्क मार्ग पर मयूरविहार फेज-1 फ्लाइओवर के ‘क्लोवरलीफ’ (लूप) का उद्घाटन किया. इससे पूर्वी दिल्ली और नोएडा के बीच यातायात सुगम होगा. मुख्यमंत्री ने फ्लाइओवर के निकट सर्विस लेन का भी उद्घाटन किया. एक सरकारी बयान के मुताबिक यह परियोजना बारापुला एलीवेटेड कॉरीडोर के तीसरे चरण का मयूर विहार से सराय काले खां तक का हिस्सा है. बयान में केजरीवाल को उद्धृत करते हुए कहा गया, “आज सर्विस रोड, क्लोवरलीफ लूप, रैंप और साइकिल ट्रैक का उद्घाटन किया जा रहा है. इससे इस क्षेत्र और समूचे पूर्वी दिल्ली क्षेत्र के लोगों को ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत मिलेगी.” उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पीड्ब्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन भी इस मौके पर मौजूद थे। उनके साथ स्थानीय विधायक व लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारी भी मौजूद थे.

केजरीवाल ने कहा, “पीड्ब्ल्यूडी जिस तरह से काम कर रहा है वह सराहनीय है. उन्होंने समयसीमा से पहले काम पूरा किया, न सिर्फ अनुमानित लागत के अंदर काम किया बल्कि रुपये भी बचाए. उसने अधिक टिकाऊ और लागत प्रभावी डिजाइन तैयार किए.” मुख्यमंत्री ने कहा, “यह इसलिए संभव हुआ क्योंकि एक ईमानदार सरकार सत्ता में है. हम दिल्ली की अवसंरचना को अब एक नए स्तर पर लेकर जाएंगे.” मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर भी यह समाचार साझा करते हुए कहा, “मयूरविहार फेज-1 फ्लाइओवर पर आज नए बने ‘क्लोवरलीफ’ का उद्घाटन किया.”

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | दिल्ली सरकार ने एचआईएमएस परियोजना के लिए 139 करोड़ रुपये की मंजूरी दी

उन्होंने कहा, “ बारापुला फेज-3 से जुड़े इन लूप और रैम्प के खुलने से अब दिल्ली के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. विशेषतौर पर दिल्ली-नोएडा के बीच सफर करने वाले लोगों को इसका काफी फायदा होगा.” पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के मुताबिक इन रैम्प और सर्विस लेन से मयूरविहार फेज-1 से नोएडा और अक्षरधाम से मयूरविहार फेज-1 जाने वाले वाहन चालकों को करीब डेढ़ किलोमीटर का सफर कम करना पड़ेगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\