देश की खबरें | केजरीवाल, भगवंत मान आज गुजरात में दो जनसभाओं को करेंगे संबोधित
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल तथा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान रविवार को गुजरात में संयुक्त रूप से दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
अहमदाबाद, दो अक्टूबर दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल तथा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान रविवार को गुजरात में संयुक्त रूप से दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
आप के दोनों नेता शनिवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं।
आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात इकाई ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि केजरीवाल सुरेंद्रनगर जिले और साबरकांठा जिले के खेड़ब्रह्मा शहर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इन जनसभाओं के दौरान भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे।
इन रैलियों से पहले दोनों नेता राजकोट में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
आप के राज्यसभा सदस्य और गुजरात के सह-प्रभारी राघव चड्ढा भी सूरत में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
केजरीवाल और मान ने शनिवार को कच्छ जिले के गांधीधाम और जूनागढ़ जिले के जोशीपुरा में जनसभाओं को संबोधित किया था।
केजरीवाल ने पूरे गुजरात में दिल्ली की तर्ज पर 20,000 मोहल्ला क्लीनिक, राज्य के प्रत्येक गांव में सरकारी विद्यालय के निर्माण का भी वादा किया। इसके अलावा आप के राष्ट्रीय संयोजक ने सभी के लिए “मुफ्त और असीमित” स्वास्थ्य सेवाओं का भी आश्वासन दिया।
उन्होंने हाल के दिनों में राज्य की अपनी कई यात्राओं के दौरान गुजरात के लोगों को और भी कई अन्य आश्वासन दिए हैं।
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा शासित गुजरात में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)