जरुरी जानकारी | केजरीवाल ने उत्तर-पश्चिम दिल्ली में औद्योगिक केंद्र को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, दो जनवरी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को उत्तर-पश्चिम दिल्ली के रानी खेड़ा में 147 एकड़ जमीन पर औद्योगिक केंद्र बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

एक सरकारी बयान में कहा गया है कि औद्योगिक केंद्र के लिए जमीन का अधिग्रहण दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) से किया जा रहा है।

यह औद्योगिक केंद्र पूरी तरह से पर्यावरण अनुकूल होगा। सूचना प्रौद्योगिकी, सूचना प्रौद्योगिकी संबद्ध सेवाएं (आईटीईएस) और अनुसंधान जैसे सेवा उद्योग यहां स्थापित किए जाएंगे।

बयान के अनुसार, इसमें ऐसे कई संकुल होंगे जहां बहुस्तरीय इमारतों का निर्माण किया जाएगा। सरकार उद्योग स्थापित करने के लिए रियायती दरों पर जमीन उपलब्ध कराएगी। इसके विकसित होने पर यह प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से हजारों लोगों को रोजगार प्रदान कर सकता है।

मुख्यमंत्री से मंजूरी मिलने के बाद फाइल को उपराज्यपाल के पास भेजा गया है।

दिल्ली सरकार ने रानी खेड़ा में नया औद्योगिक केंद्र विकसित करने की जिम्मेदारी दिल्ली राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (डीएसआईआईडीसी) को दी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)