खेल की खबरें | अपना स्वाभाविक खेल दिखाते रहो, वार्नर ने अपने युवा बल्लेबाजों से कहा

दुबई, 22 सितंबर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से मिली हार के बावजूद अपने युवा बल्लेबाजों प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा पर भरोसा जताते हुए उन्हें अपना स्वाभाविक खेल दिखाते रहने की सलाह दी है ।

मध्यक्रम की नाकामी झेलने वाले सनराइजर्स को आरसीबी ने 10 रन से हराया ।

यह भी पढ़े | RR vs CSK IPL 2020 : राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा कड़ा मुकाबला, ये है टीम कॉम्बनेशन.

उन्नीस बरस के गर्ग ने 12 और 20 साल के शर्मा ने सात रन ही बनाये । विजय शंकर तो खाता भी नहीं खोल पाये ।

वार्नर ने मैच के बाद कहा ,‘‘ हमें अगर उन पर भरोसा नहीं होता तो हम उन्हें बीच के ओवरों में नहीं रखते । तीन विकेट अजीब तरीके से हमने गंवाये । मैं उन्हें इससे उबरकर अपना स्वाभावित खेल दिखाने के लिये प्रोत्साहित कर रहा हूं ।’’

यह भी पढ़े | RCB vs SRH, IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रनों से हराया.

उन्होंने कहा ,‘‘ सीनियर खिलाड़ियों को इन्हें मार्गदर्शन देना होगा । मैं उनसे यही कहूंगा कि अपना स्वाभाविक खेल दिखाते रहे । इसी से खिलाड़ी सीखते हैं । कई बार यह कठिन होता है लेकिन दबाव में संयम रखना जरूरी होता है ।’’

वार्नर ने कहा कि विकेट गिरते रहने से उनकी टीम ने लय खो दी । उन्होंने कहा ,‘‘ विकेट गिरते रहने से लय नहीं बन पाई। एक या दो बल्लेबाजों को आखिर तक टिके रहना चाहिये था।’’

केन विलियमसन और मोहम्मद नबी की गैर मौजूदगी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ केन फिट नहीं है । वह अभ्यास के दौरान चोटिल हो गया । वहीं नबी को उतारना संभव नहीं था क्योंकि दो स्पिनरों को हम उतारना नहीं चाहते थे ।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)