IPL 2020 Update: कैट ने आईपीएल में Vivo को प्रोयोजक बनाए रखने पर की क्रिकेट बोर्ड की आलोचना

व्यापारियों के संगठन कैट ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के इंडियन प्रीमियर लीग के लिये चीनी कंपनी वीवो को टाइटल प्रायोजक बरकरार रखने के निर्णय का विरोध किया है. कोविड-19 महामारी के कारण इस साल आईपीएल दुबई में होगा. डिजिटल तरीके से आयोजित संचालन परिषद की बैठक में यह निर्णय किया गया कि आईपीएल टूर्नामेंट 19 सितंबर से 10 नवंबर के दौरान आयोजित किया जाएगा.

वीवो (File Photo)

नई दिल्ली, 4 अगस्त: व्यापारियों के संगठन कैट ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिये चीनी कंपनी वीवो (Vivo) को टाइटल प्रायोजक बरकरार रखने के निर्णय का विरोध किया है. कोविड-19 (Covid-19) महामारी के कारण इस साल आईपीएल दुबई में होगा. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (Confederation Of All India Traders) ने गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को लिखे पत्र में मांग की है कि सरकार को बीसीसीआई को आईपीएल कराने की अनुमति नहीं देनी चाहिए.

कैट देश में चीनी वस्तुओं के बहिष्कार के विरोध अभियान की अगुवाई कर रहा है. उसने गृहमंत्री से मामले में शीघ्र संज्ञान लेने और बीसीसीआई को आईपीएल दुबई या कहीं और कराने की अनुमति नहीं देने का आग्रह किया है. व्यापारियों के संगठन ने इस बारे में विदेश मंत्री एस जयशंकर को भी पत्र लिखा है. इस बारे में वीवो इंडिया को भेजे ई-मेल का कोई जवाब नहीं आया.

यह भी पढ़ें: IPL 2020 Update: फ्रेंचाइजी UAE में पहले से कम खिलाडियों के साथ करेंगे यात्रा, सितंबर में शुरू होगा आईपीएल

आईपीएल की संचालन परिषद ने रविवार को चीनी मोबाइल कंपनी वीवो समेत अपने सभी प्रायोजकों को बरकरार रखने का फैसला किया और कोविड-19 के कारण टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कराने को मंजूरी दी. डिजिटल तरीके से आयोजित संचालन परिषद की बैठक में यह निर्णय किया गया कि आईपीएल टूर्नामेंट 19 सितंबर से 10 नवंबर के दौरान आयोजित किया जाएगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

R Ashwin Career Prediction: रविचंद्रन अश्विन के करियर की भविष्यवाणी हुई सच! ज्योतिषी ने 2011 में ही लगा लिया था अनुमान

How To Watch Australia vs India 3rd Test 2024 Day 1 Live Streaming In India: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच थोड़ी देर में शुरू होगी तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

IND vs AUS, 3rd Test Match Key Players To Watch Out: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट, गाबा में इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

IND vs AUS, 3rd Test Pitch Report And Weather Update: गाबा टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\