खेल की खबरें | कार्तिक ने केकेआर को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. कोलकाता नाइटराइडर्स ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाने के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में रविवार को यहां छह विकेट पर 171 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।

अबुधाबी, 26 सितंबर कोलकाता नाइटराइडर्स ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाने के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में रविवार को यहां छह विकेट पर 171 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।

केकेआर ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाये। उसके शीर्ष क्रम में केवल राहुल त्रिपाठी (33 गेंदों पर 45 रन) ही उपयोगी योगदान दे पाये। नितीश राणा (27 गेंदों पर नाबाद 37) और दिनेश कार्तिक (11 गेंदों पर 26 रन) के प्रयासों से केकेआर ने अंतिम तीन ओवरों में 44 रन जुटाये।

शार्दुल ठाकुर (चार ओवर में 20 रन देकर दो) और रविंद्र जडेजा (21 रन देकर एक) ने कसी हुई गेंदबाजी की लेकिन ड्वेन ब्रावो की जगह चुने गये सैम करेन (चार ओवर में 56 रन) और जोश हेजलवुड (40 रन देकर दो) महंगे साबित हुए। चेन्नई ने बीच में आठ ओवरों में केवल 43 रन दिये थे।

केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दीपक चाहर (चार ओवर में 32 रन) का पहला ओवर ही घटनाप्रधान रहा। शुभमन गिल (नौ) ने दो खूबसूरत चौके लगाकर शुरुआत की। पगबाधा की सफल अपील पर डीआरएस के सहारे वह आउट होने से बचे लेकिन इसका फायदा नहीं उठा पाये और ओवर की आखिरी गेंद पर रन आउट हो गये।

पिछले मैचों में केकेआर की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले वेंकटेश अय्यर (15 गेंदों पर 18 रन) भी पावरप्ले में पवेलियन लौट गये। शार्दुल की गेंद अय्यर के बल्ले का किनारा लेकर महेंद्र सिंह धोनी के दस्तानों में पहुंची थी लेकिन बल्लेबाज ने इस पर ‘रिव्यू’ गंवाया।

फाफ डुप्लेसिस ने लांग ऑन पर बेहतरीन कैच लेकर कप्तान इयोन मोर्गन (14 गेंदों पर आठ रन) की संघर्षपूर्ण पारी का अंत किया जबकि दूसरे छोर से रन बनाने का जिम्मा उठा रहे त्रिपाठी को जडेजा ने टर्न लेती गेंद पर बोल्ड किया। त्रिपाठी ने चार चौकों के अलावा करेन पर छक्का भी लगाया।

राणा ने जोश हेजलवुड पर छक्का जड़कर 14वें ओवर में टीम का स्कोर तिहरे अंक में पहुंचाया। केकेआर का लक्ष्य 170 रन तक पहुंचना था और इसके लिये उसकी निगाहें आंद्रे रसेल (15 गेंदों पर 20 रन) पर टिकी थी। इस कैरेबियाई धुरंधर ने करेन पर दो चौके और एक छक्का जड़कर हाथ खोले, लेकिन चाहर ने दबाव बनाया और शार्दुल ने उन्हें बोल्ड कर दिया।

कार्तिक और राणा ने अंतिम तीन ओवरों में रन गति बनाये रखकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। करेन का आखिरी ओवर भी महंगा साबित हुआ जिसमें कार्तिक ने दो चौके और छक्का लगाया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\