देश की खबरें | कनार्टक के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा : राज्य में अभी कोविड की चौथी लहर नहीं

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने कोविड-19 की संभावित चौथी लहर की चिंताओं के बीच बुधवार को कहा कि राज्य में फिलहाल ऐसी चिंताजनक स्थिति नहीं है, लेकिन सरकार सभी आवश्यक एहतियाती कदम उठा रही है, और अन्य राज्यों तथा देशों में मामलों में वृद्धि पर नजर रख रही है।

बेंगलुरू, 20 अप्रैल कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने कोविड-19 की संभावित चौथी लहर की चिंताओं के बीच बुधवार को कहा कि राज्य में फिलहाल ऐसी चिंताजनक स्थिति नहीं है, लेकिन सरकार सभी आवश्यक एहतियाती कदम उठा रही है, और अन्य राज्यों तथा देशों में मामलों में वृद्धि पर नजर रख रही है।

उन्होंने लोगों को वायरस के किसी भी प्रकार के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए एहतियात के तौर पर मास्क पहनना अनिवार्य रूप से जारी रखने की सलाह दी।

सुधाकर ने यहां पत्रकारों से कहा ''पिछले दो हफ्तों में दिल्ली और कुछ अन्य उत्तर भारतीय राज्यों में (कोविड) संक्रमण के मामलों में वृद्धि हुई है, लेकिन कर्नाटक में ऐसी स्थिति नहीं है। हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं।''

उन्होंने बताया ''परीक्षण किए जा रहे हैं और वायरस के स्वरूप की पहचान करने के लिए मानदंडों के अनुसार जीनोमिक अनुक्रमण भी किया जा रहा है।''

उन्होंने कहा ''हम भारत के अन्य राज्यों के अलावा विदेशों से भी संभावित चौथी लहर के बारे में जानकारी एकत्र कर रहे हैं। स्थिति नियंत्रण से बाहर न जाए, इसके लिए हम सभी आवश्यक सावधानी बरत रहे हैं।''

कर्नाटक में मंगलवार को कोविड-19 के 62 नए मामले दर्ज किए गए थे। हालांकि इस दौरान किसी रोगी की मौत दर्ज नहीं हुई। राज्य में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 39,46,484 है और अब तक कुल 40,057 मरीजों की मौत हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी।

यह पूछे जाने पर कि क्या कर्नाटक में मामले बढ़ रहे हैं, मंत्री ने कहा कि अभी इस बारे में कुछ कहना कठिन है। ‘‘हम एक सप्ताह के बाद इसका ठीक से विश्लेषण कर पाएंगे। हम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर सभी एहतियाती कदम उठा रहे हैं और लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने के लिए कह रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल यह (मास्क पहनना) अनिवार्य नहीं है, लेकिन हमने एहतियात के तौर पर इसे पहनने की सलाह जारी की है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\