ICC T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 विश्व कप में आयरलैंड और स्कॉटलैंड टीम की स्पॉन्सर होगी कर्नाटक मिल्क फेडरेशन
‘नंदिनी’ ब्रांड के नाम वाला कर्नाटक का डेयरी सहकारी संघ ‘कर्नाटक मिल्क फेडरेशन’ (केएमएफ) 2024 टी20 विश्व कप में स्कॉटलैंड और आयरलैंड की क्रिकेट टीम को प्रायोजित करेगा
ICC T20 World Cup 2024: बेंगलुरु, 21 अप्रैल ‘नंदिनी’ ब्रांड के नाम वाला कर्नाटक का डेयरी सहकारी संघ ‘कर्नाटक मिल्क फेडरेशन’ (केएमएफ) 2024 टी20 विश्व कप में स्कॉटलैंड और आयरलैंड की क्रिकेट टीम को प्रायोजित करेगा. हालांकि उसके इस कदम की आलोचना की जा रही है. केएमएफ के प्रबंध निदेशक एम के जगदीश ने रविवार को पीटीआई से कहा, ‘‘हां, हम उनका प्रायोजन कर रहे हैं. वे मैच के दौरान हमारे ब्रांड का प्रदर्शन करेंगे. ’’ यह भी पढ़ें: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में नये चेहरों की संभावना नहीं, सूत्रों से मिली बड़ी खबर
उन्होंने कहा कि यह कदम ‘नंदिनी’ को वैश्विक ब्रांड बनाने के लिए लिया गया है. सूचना प्रोद्योगिकी उद्योग के अनुभवी और इंफोसिस के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी टी वी मोहनदास पाई ने इस कदम की आलोचना की.
उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘कितना शर्मनाक है. वे कर्नाटक के किसानों का पैसा विदेशी टीम के प्रायोजन पर क्यों लगा रहे हैं। इससे क्या मिलेगा? गरीब किसानों को अच्छा भुगतान करो. यह कर्नाटक के सहकारी संघ की बर्बादी है. ’’
इस पर जगदीश ने कहा, ‘‘हमारा 85 प्रतिशत राजस्व किसानों को ही जाता है. हम अपने उत्पाद के प्रचार के लिए क्रिकेट टीम का प्रायोजन कर रहे हैं। हमें वैश्विक होने की जरूरत है.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)