देश की खबरें | कर्नाटक : मंगलुरु में गोलीबारी की घटना के सिलसिले में ‘हिस्ट्रीशीटर’ गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक में एक मस्जिद में हुई गोलीबारी की घटना के सिलसिले में पुलिस ने ‘हिस्ट्रीशीटर’ बदरुद्दीन उर्फ अद्दू को गिरफ्तार कर लिया है। गोलीबारी की इस घटना में एक धार्मिक नेता घायल हो गए थे।

मंगलुरु, 10 जनवरी कर्नाटक में एक मस्जिद में हुई गोलीबारी की घटना के सिलसिले में पुलिस ने ‘हिस्ट्रीशीटर’ बदरुद्दीन उर्फ अद्दू को गिरफ्तार कर लिया है। गोलीबारी की इस घटना में एक धार्मिक नेता घायल हो गए थे।

मंगलुरु ग्रामीण पुलिस ने यह गिरफ्तारी नौ जनवरी को की और ये घटना छह जनवरी को वामनजूर के ‘सेकेंड बाजार’ क्षेत्र में एक दुकान पर हुई, जहां गोलीबारी में एडुरूपदावु मस्जिद के धार्मिक नेता सफवान घायल हो गए।

शुरुआत में बताया गया कि सफवान द्वारा बंदूक की जांच करते समय गलती से गोली चल गई। हालांकि, पुलिस जांच में कुछ और ही सामने आया।

मंगलुरु पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि जांच में यह बात सामने आई कि गोली बदरुद्दीन के हथियार से चली थी।

अग्रवाल ने कहा, ‘‘हालांकि, पूछताछ के दौरान यह दावा करके जांच को गुमराह करने का प्रयास किया गया कि बंदूक भास्कर बाजपे की है। इसके अलावा, सफवान के बयान में भी भिन्नता थी, जिससे आरोपी को बचाने के उनके प्रयास के बारे में संदेह पैदा हुआ।’’

आयुक्त के अनुसार, पूछताछ में खुलासा हुआ कि बंदूक अवैध रूप से प्राप्त की गई थी।

इमरान नाम के एक व्यक्ति ने केरल के एक व्यक्ति से कथित तौर पर हथियार खरीदा था और घटना से एक दिन पहले उसे बदरुद्दीन को सौंप दिया था।

अधिकारी अब इस बात की जांच कर रहे हैं कि सफवान ने पुलिस को गुमराह क्यों किया और घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी एकत्र कर रहे हैं। आयुक्त ने कहा कि मामले की गहन जांच की जाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\