देश की खबरें | कर्नाटक के राज्यपाल, मुख्मयंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई, उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 71वें जन्मदिन पर बधाई दी।

बेंगलुरु, 17 सितंबर कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई, उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 71वें जन्मदिन पर बधाई दी।

गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘ देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाइयां।’’

देश के लाखों नागरिकों द्वारा मोदी के अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना किए जाने का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा, ‘‘ हमें आपके कुशल नेतृत्व पर गर्व है क्योंकि आप भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए संकल्पबद्ध हैं।’’

मोदी को बधाई देते हुए बोम्मई ने अपने संदेश में कहा, ‘‘आजादी मिलने के बाद से अब तक भारत को पहली बार साहसिक, निर्णायक और कुशल नेता मिला है जिसने देश को एकजुट किया है एवं नए भारत के निर्माण के लिए नागरिकों के बीच राष्ट्रभक्ति की भावना भरी है।’’

वहीं, देवगौड़ा ने मोदी को बधाई देते हुए कहा, ‘‘ मैं सर्वशक्तिमान ईश्वर से उनके अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं। हमारे महान राष्ट्र में उनके नेतृत्व से शांति आए एवं सभी नागरिकों की समृद्धि हो।’’

देवगौड़ा के बेटे एवं पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने भी मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ मैं ईश्वर से उन्हें राष्ट्र सेवा जारी रखने के लिए और अधिक ऊर्जा, प्रेरणा एवं अच्छा स्वास्थ्य देने की प्रार्थना करता हूं।’’

भाजपा विधायकों एवं नेताओं ने भी मोदी को जन्मदिन पर बधाई दी। इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\