जरुरी जानकारी | कर्नाटक सरकार ने 4,071.11 करोड़ रुपये के निवेश वाली परियोजनाओं को मंजूरी दी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक में कंपनियों को निवेश के लिए एक ही जगह पर सभी प्रकार की मंजूरी देने वाली समिति ने शुक्रवार को 4,071.11 करोड़ रुपये के निवेश की 88 परियोजनाओं को अनुमति दी।
बेंगलुरु, 27 सितंबर कर्नाटक में कंपनियों को निवेश के लिए एक ही जगह पर सभी प्रकार की मंजूरी देने वाली समिति ने शुक्रवार को 4,071.11 करोड़ रुपये के निवेश की 88 परियोजनाओं को अनुमति दी।
इन परियोजनाओं से राज्य भर में लगभग 10,585 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। राज्य स्तरीय एकल खिड़की मंजूरी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर्नाटक के बड़े, मध्यम उद्योग और बुनियादी ढांचा विकास मंत्री एमबी पाटिल ने की।
मंत्री के कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि प्रमुख मंजूरियों में अराट वन वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड और डेयरी क्लासिक आइसक्रीम प्राइवेट लिमिटेड के प्रस्ताव शामिल हैं। इन दोनों की क्रमशः 485 करोड़ रुपये और 285 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है।
पाटिल ने कहा कि स्वीकृत परियोजनाएं राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा देंगी।
उन्होंने बताया कि समिति ने 50 करोड़ रुपये से अधिक पूंजी निवेश वाली 14 प्रमुख बड़ी और मध्यम परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इनमें कुल राशि 2,031.76 करोड़ रुपये है और इनसे लगभग 3,302 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।
इसके अलावा, 15 करोड़ रुपये से लेकर 50 करोड़ रुपये तक के निवेश वाली 68 नई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई, जिनमें से 1,355.07 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश होगा और लगभग 5,049 लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
मंत्री ने कहा कि 684.28 करोड़ रुपये की छह अतिरिक्त पूंजी निवेश परियोजनाओं को भी मंजूरी दी गई। इनसे लगभग 2,234 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)