अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने WHO के प्रमुख टेड्रोस अधानोम से फोन पर की बातचीत

अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने अमेरिका को दोबारा संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी में शामिल कराने के बाइडन प्रशासन के फैसले पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अधानोम घ्रेब्रेयसस से फोन पर बातचीत की. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने हैरिस का फोन करने के लिए शुक्रिया अदा किया और बाइडन और उन्हें कार्यभार संभालने की शुभकामनाएं भी दीं.

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Photo Credits: ANI)

वाशिंगटन, 22 जनवरी: अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) ने अमेरिका को दोबारा संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी में शामिल कराने के बाइडन प्रशासन के फैसले पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के महानिदेशक टेड्रोस अधानोम घ्रेब्रेयसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) से फोन पर बातचीत की. राष्ट्रपति जो बाइडन ने कार्यभार संभालते ही अमेरिका को डब्ल्यूएचओ में फिर से शामिल कराने के कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए थे. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने पिछले साल डब्ल्यूएचओ पर कोरोना वायरस से निपटने में अक्षम होने और चीन के प्रभाव में आने का आरोप लगाते हुए अमेरिका को उससे अलग करने की घोषणा भी की थी.

व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान के अनुसार हैरिस ने बातचीत के दौरान इस बात पर जोर दिया कि उन्हें और बाइडन को पूरा विश्वास है कि डब्ल्यूएचओ की कोविड-19 को फैलने से रोकने, वैश्विक स्वास्थ्य सेवाओं को एक बार फिर बेहतर बनाने और वैश्विक महामारी से निपटने की तैयारी में एक अहम भूमिका है. बयान में कहा गया, "उप राष्ट्रपति और डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने वैश्विक महामारी से निपटने के लिए वैश्विक जन स्वास्थ्य और मानवीय कार्यों पर अमेरिका की भूमिका को लेकर भी चर्चा की."

यह भी पढ़ें: COVID-19 Vaccine: इजराइल में Pfizer की वैक्सीन लेने के बाद 12 हजार से अधिक लोग हुए कोरोना वायरस से संक्रमित

हैरिस ने इस बात पर भी जोर दिया कि कोविड-19 से निपटने के प्रयासों को तेज करने, महिलाओं और लड़कियों पर इसके अन्य प्रभावों को कम करने और किसी अन्य बीमारी को महामारी बनने से रोकने के लिए वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा को उन्नत बनाने में बाइडन-हैरिस प्रशासन पूरा समर्थन करेगा. व्हाइट हाउस ने कहा कि उन्होंने वैश्विक सहयोग के माध्यम से अमेरिका को सुरक्षित बनाने के महत्व पर भी जोर दिया. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने हैरिस का फोन करने के लिए शुक्रिया अदा किया और बाइडन और उन्हें कार्यभार संभालने की शुभकामनाएं भी दीं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\