देश की खबरें | कमल हासन ने स्थापित किया ‘मय्यम महिला कार्य बल’

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम) पार्टी के संस्थापक कमल हासन ने शनिवार को ‘मय्यम महिला कार्य बल’ स्थापित करने को घोषणा की।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चेन्नई, पांच दिसंबर मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम) पार्टी के संस्थापक कमल हासन ने शनिवार को ‘मय्यम महिला कार्य बल’ स्थापित करने को घोषणा की।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का उद्देश्य महिलाओं को समानता और विभिन्न गतिविधियों में उन्हें और अधिक अवसर उपलब्ध कराना है।

यह भी पढ़े | Maharashtra: शरद पवार के बयान के बाद महाविकास अघाड़ी में खींचतान, कांग्रेस ने कहा- सरकार स्थिर रखनी है गलत टिप्पणी करने से बचें.

हासन ने यहां एक वक्तव्य जारी कर कहा कि इस पहल का मकसद महिलाओं को पार्टी में अग्रणी भूमिका देना है।

उन्होंने कहा, “इसके लिए नए मय्यम महिला कार्य बल का गठन किया गया है।”

यह भी पढ़े | Farmers Protest: किसान नेताओं और सरकार के बीच बैठक खत्म, नहीं निकला कोई हल, 9 दिसंबर को फिर होगी बातचीत.

उन्होंने कहा कि इस पहल से महिला पदाधिकारी और पार्टी कार्यकर्ताओं के परिवार के लोग जुड़ सकते हैं।

उन्होंने कहा, “जो पार्टी से नहीं जुड़े हैं बल्कि लोक कल्याण में रुचि रखते हैं और तमिलनाडु के हैं वे साथ मिलकर काम कर सकते हैं।”

इस बीच हासन ने अन्ना विश्वविद्यालय के कुलपति एम के सुरप्पा को समर्थन दिया।

सुरप्पा, भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के आरोपों के चलते सरकारी जांच के दायरे में हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\