देश की खबरें | कच्ची दीवार गिरी : मलबे में दबकर दो लोगों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बाराबंकी जिले के घुंघटेर क्षेत्र में सोमवार को एक घर की कच्ची दीवार गिरने से उसके मलबे में दबकर एक बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई।
बाराबंकी (उत्तर प्रदेश), 19 सितंबर बाराबंकी जिले के घुंघटेर क्षेत्र में सोमवार को एक घर की कच्ची दीवार गिरने से उसके मलबे में दबकर एक बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घुंघटेर थाना क्षेत्र के पिपरिहा मजरे घुंघटेर निवासी प्रवेश नामक व्यक्ति का पुत्र विशांत (चार) अपनी बुआ चांदनी (19) के साथ घर में कच्ची दीवार पर रखे छप्पर के नीचे सो रहे थे। अचानक छप्पर और दीवार ढह गयी, जिसके मलबे में दोनोंं दब गये।
उन्होंने बताया कि शोर सुनकर परिजन और अन्य ग्रामीणों ने दोनों को मलबे से निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
तहसीलदार राहुल सिंह ने बताया कि मौके पर राजस्व टीम को भेजा गया है। आपदा के तहत परिजनों को पूर्ण सहायता प्रदान की जाएगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)