देश की खबरें | जॉन अब्राहम ने ‘खराब सवाल’ पर पत्रकार से कहा; पहले फिल्म देखें, फिर फैसला करें
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम से जब एक पत्रकार ने कहा कि वह एक के बाद एक एक्शन फिल्में करके खुद को दोहरा रहे हैं तो उन्होंने तुरंत उस पत्रकार से कहा कि वह पहले फिल्म देखें और फिर फैसला करें।
मुंबई, दो अगस्त बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम से जब एक पत्रकार ने कहा कि वह एक के बाद एक एक्शन फिल्में करके खुद को दोहरा रहे हैं तो उन्होंने तुरंत उस पत्रकार से कहा कि वह पहले फिल्म देखें और फिर फैसला करें।
पिछले साल शाहरुख खान की ‘पठान’ में खलनायक की भूमिका निभा चुके अब्राहम (51) ने पत्रकार पर पलटवार करते हुए पूछा, ‘‘क्या आपने फिल्म देखी है?’’
जब संवाददाता ने कहा कि उसने ट्रेलर (फिल्म ‘वेदा’ का) देखा है तो अभिनेता ने हल्के फुल्के अंदाज में कहा, ‘‘फिल्म देखें और फिर उसके बाद बात करें। फिर उसके बाद आप जो कहें, मैं तैयार हूं। आप जो भी कहें। लेकिन अगर आप गलत हुए, तो फिर देख लेना।’’
अब्राहम ने कहा कि ‘बाटला हाउस’ और ‘सत्यमेव जयते’ के बाद वह निखिल आडवाणी के साथ फिर से ‘वेदा’ में काम कर रहे हैं और यह केवल एक ‘एक्शन’ फिल्म नहीं है।
निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित यह फिल्म जीवन की सच्ची घटना से प्रेरित है और इसकी कहानी जातिगत भेदभाव के इर्द-गिर्द घूमती है। मुख्य भूमिका शरवरी ने निभाई है और अब्राहम उनके गुरु पूर्व मेजर अभिमन्यु कंवर की भूमिका में हैं।
आडवाणी ने कहा कि यह अफसोस की बात है कि फिल्म में उन्होंने जो विषय उठाया है वह बुराई आज भी प्रचलित है।
असीम अरोड़ा द्वारा लिखित ‘वेदा’ जी स्टूडियोज, उमेश कुमार बंसल, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी, जॉन अब्राहम द्वारा निर्मित है और मिनाक्षी दास सह-निर्माता हैं। जी स्टूडियोज, एम्मे एंटरटेनमेंट और एम्मे एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन, जेए एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत ‘वेदा’ को 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी है।
संतोष नरेश
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)