जरुरी जानकारी | जियो फाइनेंशियल प्रवर्तकों को निर्गम जारी कर 15,825 करोड़ रुपये जुटाएगी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के निदेशक मंडल ने बुधवार को प्रवर्तक समूह के सदस्यों को परिवर्तनीय वारंट जारी कर 15,825 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने को मंजूरी दे दी।
नयी दिल्ली, 30 जुलाई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के निदेशक मंडल ने बुधवार को प्रवर्तक समूह के सदस्यों को परिवर्तनीय वारंट जारी कर 15,825 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने को मंजूरी दे दी।
अंबानी परिवार और समूह की विभिन्न होल्डिंग इकाइयों सहित जियो फाइनेंशियल के प्रवर्तकों के पास कंपनी में कुल 47.12 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
प्रवर्तक समूह की हिस्सेदारी तरजीही निर्गम के बाद बढ़कर 54.19 प्रतिशत हो जाएगी।
निदेशक मंडल ने बुधवार को अपनी बैठक में 316.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से 50 करोड़ वारंट जारी कर पूंजी जुटाने को मंजूरी दी।
कंपनी ने कहा कि प्रत्येक वारंट 10 रुपये अंकित मूल्य के कंपनी के एक पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर में परिवर्तित हो सकता है। इससे दोनों प्रर्वतक इकाइयों को निजी नियोजन के आधार पर तरजीही निर्गम के माध्यम से कुल 15,825 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे।
निर्गम के बाद, कंपनी में सिक्का पोर्ट्स एंड टर्मिनल्स लि. की हिस्सेदारी 1.08 प्रतिशत से बढ़कर 4.65 प्रतिशत हो जाएगी, जबकि जामनगर यूटिलिटीज एंड पावर प्राइवेट लि. की हिस्सेदारी 2.02 प्रतिशत से बढ़कर 5.52 प्रतिशत हो जाएगी।
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लि. (जेएफएसएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ जून, 2025 को समाप्त पहली तिमाही चार प्रतिशत बढ़कर 325 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 313 करोड़ रुपये था।
कंपनी की कुल आय बढ़कर 619 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 418 करोड़ रुपये थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)