जरुरी जानकारी | जियो प्लेटफॉर्म्स का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 12 प्रतिशत बढ़कर 5,297 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर डिजिटल सेवा प्रदाता कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 12 प्रतिशत वृद्धि के साथ 5,297 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

कंपनी को पिछले साल समान तिमाही में 4,729 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी ने बताया कि उसकी परिचालन आय सितंबर तिमाही में 10.7 प्रतिशत बढ़कर 26,875 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 24,275 करोड़ रुपये थी।

रिलायंस जियो की मूल कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स ने सितंबर, 2023 तिमाही के दौरान प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व में 2.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और यह 181.7 रुपये प्रति माह रही।

कंपनी के ग्राहकों की संख्या जुलाई-सितंबर, 2023 तिमाही में 7.5 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 45.97 करोड़ हो गई। इस दौरान 1.11 करोड़ नए ग्राहक बने।

जियो प्लेटफॉर्म्स ने समीक्षाधीन तिमाही में देश के आठ शहरों में ‘जियोएयरफाइबर’ सेवा शुरू की।

कंपनी ने कहा कि जुलाई में पेश किए गए जियोभारत फोन ने शुरुआत के कुछ महीनों में गैर-स्मार्टफोन खंड में महत्वपूर्ण बाजार हिस्सेदारी हासिल की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)