देश की खबरें | झारखंड सामाजिक क्षेत्र पर सर्वाधिक 37313 करोड़ रुपये खर्च करेगा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. झारखंड सरकार ने आगामी वित्त वर्ष में सामाजिक क्षेत्र पर सर्वाधिक 37313.22 करोड़ रुपये व्यय करने की योजना बनायी है।
रांची, तीन मार्च झारखंड सरकार ने आगामी वित्त वर्ष में सामाजिक क्षेत्र पर सर्वाधिक 37313.22 करोड़ रुपये व्यय करने की योजना बनायी है।
झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने बृहस्पतिवार को आम बजट पेश करने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बजट में राज्य सरकार ने सामान्य क्षेत्र में व्यय के लिए कुल 31896.64 करोड़ रुपये, सामाजिक क्षेत्र के लिए 37313.22 करोड़ रुपये तथा आर्थिक क्षेत्र के लिए कुल 31891.14 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार आगामी वित्त वर्ष में सामाजिक क्षेत्र पर सर्वाधिक 37313 करोड़ रुपये व्यय करेगी जिसमें साठ वर्ष से अधिक सभी लोगों को पेंशन, गरीब कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण आदि की योजनाएं शामिल हैं।
वित्त मंत्री ने बताया कि राज्य ने बजट में अपने कर राजस्व से कुल 24850 करोड़ रुपये और गैर कर राजस्व से 13762.84 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है। राज्य को केन्द्रीय सहायता के तौर पर 17405 करोड़, 74 लाख रुपये मिलने की संभावना है जबकि केन्द्रीय करों में राज्य के हिस्सेदारी के तौर पर 27006 करोड़, 58 लाख रुपये राज्य को बजट के लिए मिलेंगे। इसके अलावा लोक रिण से राज्य को बजट के लिए लगभग 18000 करोड़ रुपये एवं उधार एवं अग्रिम वसूली से 75 करोड़, 84 लाख रुपये प्राप्त होने के अनुमान हैं।
अपने सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि वर्तमान वित्त वर्ष में अब तक 211530 किसानों के 50 हजार रुपये तक के कर्ज माफ किये गये हैं और इस उद्देश्य से उनके खाते में 836 करोड़ रुपये स्थानांतरित किये गये हैं।
इससे पूर्व झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2022 -23 के लिए कुल 101101 करोड़ रुपये का 2.81 प्रतिशत वित्तीय घाटे का बजट पेश किया जिसमें स्वास्थ्य क्षेत्र के बजट में सर्वाधिक 27 प्रतिशत की वृद्धि की गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)