देश की खबरें | झारखंड एचएमपीवी संक्रमण से अप्रभावित, घबराने की जरूरत नहीं : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने मंगलवार को कहा कि राज्य ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) संक्रमण से अप्रभावित बना हुआ है और देश के अन्य हिस्सों में ऐसे मामले सामने आने पर घबराने की जरूरत नहीं है।

रांची, सात जनवरी झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने मंगलवार को कहा कि राज्य ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) संक्रमण से अप्रभावित बना हुआ है और देश के अन्य हिस्सों में ऐसे मामले सामने आने पर घबराने की जरूरत नहीं है।

अंसारी ने कहा कि वह स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं।

उन्होंने यहां कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘देश के कई हिस्सों से एचएमपीवी संक्रमण की खबरें आई हैं, लेकिन झारखंड में इसका कोई असर नहीं है। मैं स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हूं। घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि राज्य में अब तक एचएमपीवी संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है।’’

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस उन वायरस में से एक है, जो सभी उम्र के लोगों में संक्रमण पैदा कर सकता है, खासकर सर्दियों में और वसंत के मौसम के शुरूआती दिनों के दौरान। वायरस का संक्रमण आमतौर पर हल्का होता है और अधिकांश मामले में मरीज अपने आप ठीक हो जाते हैं।

देश में पांच मामले सामने आने के बाद केंद्र ने राज्यों को आईएलआई और एसएआरआई सहित श्वसन संबंधी बीमारियों के लिए निगरानी बढ़ाने और एचएमपीवी संक्रमण की रोकथाम के बारे में जागरूकता फैलाने की सलाह दी है।

अंसारी ने कहा कि वे वायरस के संक्रमण की रोकथाम पर केंद्र के दिशानिर्देशों का इंतजार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने स्वास्थ्य सचिव से सभी सिविल सर्जन से चर्चा करने और दिशानिर्देश जारी करने को कहा है, ताकि वे इसका पालन कर सकें।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\