Jharkhand: तस्करी कर मवेशियों को ले जा रहा ट्रक पलटा, बड़ी संख्या में पशुओं की मौत

झारखंड के गुमला जिले में शुक्रवार को कथित तौर पर तस्करी कर मवेशियों को ले जा रहा एक ट्रक पुल से गिरकर पलट गया जिससे बड़ी संख्या में पशुओं की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी.

Road Accident (Photo Credit: ANI)

गुमला, 12 जनवरी: झारखंड के गुमला जिले में शुक्रवार को कथित तौर पर तस्करी कर मवेशियों को ले जा रहा एक ट्रक पुल से गिरकर पलट गया जिससे बड़ी संख्या में पशुओं की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना सेमरा वन क्षेत्र के पास हुई. वहीं, डबल डेकर कंटेनर ट्रक का इस्तेमाल 100 से अधिक मवेशियों की तस्करी के लिए किया जा रहा था.

पालकोट थाने के प्रभारी अनिल लिंडा ने बताया कि इलाके में बचाव अभियान चल रहा है. लिंडा ने कहा,''फिलहाल हम यह नहीं बता सकते हैं कि दुघर्टना में कितने मवेशियों की मौत हुई होगी. घटनास्थल पर स्थिति को देखकर ऐसा लगता है कि आधे मवेशी मारे गए होंगे. जीवित बचे पशुओं को गैस-कटर मशीन की मदद से निकाला जा रहा है.''

अन्य अधिकारी ने कहा,''हमारी प्राथमिकता है कि जीवित बचे पशुओं को जल्द निकाला जाए और उनका इलाज किया जाए.'' उनके अनुसार, संदेह है कि मवेशियों को ओडिशा से पश्चिम बंगाल लेकर जाया जा रहा होगा। दुर्घटना के बाद कंटेनर ट्रक का चालक भागने में कामयाब रहा. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता दुर्घटना के बाद बड़ी संख्या में घटनास्थल पर एकत्रित हुए.

पुलिस ने बताया कि मामले में जांच जारी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\