Jharkhand: माफिया सुजीत सिन्हा का भाई अरुण सिन्हा रायपुर से गिरफ्तार

झारखंड के कुख्यात माफिया (गैंगस्टर) सुजीत सिन्हा के भाई अरुण सिन्हा को प्रदेश पुलिस के विशेष दल ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से शनिवार को गिरफ्तार किया. इसकी गिरफ्तारी गुरुहरी थाना क्षेत्र से हुई.

गिरफ्तार (Photo Credits: Twitter)

मेदिनीनगर, आठ जुलाई: झारखंड के कुख्यात माफिया (गैंगस्टर) सुजीत सिन्हा के भाई अरुण सिन्हा को प्रदेश पुलिस के विशेष दल ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से शनिवार को गिरफ्तार किया. इसकी गिरफ्तारी गुरुहरी थाना क्षेत्र से हुई. पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि गत 27 जून को पीपरा थानान्तर्गत चपरवार में राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में लगी एक निर्माण कंपनी के शिविर में गोलीबारी की घटना के अनुसंधान के दौरान इसमें माफिया सुजीत सिन्हा के भाई की संलिप्ता के सबूत पुलिस के हाथ लगे थे. यह भी पढ़ें: MP: इंदौर में एक नाबालिग समेत दो आदिवासी भाइयों को बंधक बनाकर पीटा, तीन आरोपी गिरफ्तार

सुजीत फिलहाल राज्य के कारा में हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा है।

अरुण को गिरफ्तार करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ॠषभ गर्ग के नेतृत्व में विशेष पुलिस दल रायपुर गया था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अरुण सिन्हा के पास से दो मोबाइल फोन जब्त किये गये हैं, जिसके जरिये काफी महत्वपूर्ण सूचना मिली है. इससे अपराध के पैसे से अर्जित संपत्ति और अन्य सूचना को समझने में पुलिस को मदद मिली है.

उन्होंने बताया कि चपरवार में हुई गोलीबारी रंगदारी वसूलने के मकसद से सुजीत सिन्हा गिरोह द्वारा की गई थी, जिसकी रूपरेखा अरुण सिन्हा द्वारा तैयार की गयी थी और इसमें मलेशिया के फोन नम्बर से बातचीत की गयी थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\