खेल की खबरें | पेशेवर युग में ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचे वाली पहली अफ्रीकी महिला बनी जेब्युर, विंबलडन फाइनल में रिबाकिना से होगी भिड़ंत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. ट्यूनीशिया की 27 साल की जेब्युर ने अपनी अच्छी मित्र मारिया को सेंटर कोर्ट पर उतार चढ़ाव भरे सेमीफाइनल मुकाबले में 6-2, 3-6, 6-1 से हराया।

ट्यूनीशिया की 27 साल की जेब्युर ने अपनी अच्छी मित्र मारिया को सेंटर कोर्ट पर उतार चढ़ाव भरे सेमीफाइनल मुकाबले में 6-2, 3-6, 6-1 से हराया।

शनिवार को होने वाले फाइनल में जेब्युर का सामना रूस में जन्मीं कजाखस्तान की 17वीं वरीय एलेना रिबाकिना से होगा। रिबाकिना ने सेमीफाइनल में 2019 की चैंपियन रोमानिया की सिमोना हालेप को एकतरफा मुकाबले में सीधे सेट में 6-3, 6-3 से हराया। जेब्युर की तरह रिबाकिना ने भी पहली बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में जगह बनाई है।

जेब्युर की यह लगातार 11वीं जीत है और उन्होंने अपने पिछले 24 मैचों में से 22 में जीत दर्ज की है।

मेजर टेनिस टूर्नामेंट में 1968 में पहली बार पेशेवर खिलाड़ियों को शामिल किए जाने के बाद से अब तक कोई अफ्रीकी महिला फाइनल में जगह नहीं बना पाई थी। वह यह सफर तय करने वाली अरब की पहली महिला खिलाड़ी भी हैं।

जेब्युर ने कहा, ‘‘आज यहां खड़ी होकर मैं ट्यूनीशिया की महिला खिलाड़ी के रूप में गर्व महसूस कर रही हूं। मुझे पता है कि ट्यूनीशिया में वे दीवाने हो गए होंगे। मैं जितना अधिक हो सके लोगों को उतना अधिक प्रेरित करने का प्रयास करूंगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं टूर पर सिर्फ ट्यूनीशिया की नहीं बल्कि अरब, अफ्रीका के भी अधिक से अधिक खिलाड़ियों को देखना चाहती हूं।’’

पुरुष एकल सेमीफाइनल शुक्रवार को होंगे जिसमें तीन बार के गत चैंपियन और शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच नौवें वरीय ब्रिटेन के कैमरन नोरी से भिड़ेंगे जबकि 22 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता रफेल नडाल का सामना गैरवरीय निक किर्गियोस से होगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\