विदेश की खबरें | जेडी वेंस ने पेरिस शिखर सम्मेलन में एआई के 'अत्यधिक विनियमन' का विरोध किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. उन्होंने मंगलवार को विश्व के नेताओं, तकनीकी प्रमुखों और शोधकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि तेजी से बढ़ते एआई उद्योग के ‘‘अत्यधिक विनियमन’’ के खिलाफ आवाज उठाई जायेगी। उन्होंने कहा कि इससे इस ‘‘परिवर्तनकारी उद्योग’’ के खत्म होने की आशंका है।
उन्होंने मंगलवार को विश्व के नेताओं, तकनीकी प्रमुखों और शोधकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि तेजी से बढ़ते एआई उद्योग के ‘‘अत्यधिक विनियमन’’ के खिलाफ आवाज उठाई जायेगी। उन्होंने कहा कि इससे इस ‘‘परिवर्तनकारी उद्योग’’ के खत्म होने की आशंका है।
वेंस के संबोधन से कृत्रिम मेधा के प्रति यूरोप के नियामक दृष्टिकोण को चुनौती मिलने की उम्मीद है।
शिखर सम्मेलन में विश्व के नेताओं, शीर्ष तकनीकी अधिकारियों और नीति निर्माताओं ने सुरक्षा, अर्थशास्त्र और शासन पर एआई के प्रभाव पर चर्चा की है।
शिखर सम्मेलन में मतभेद खुले तौर पर प्रदर्शित हुए है। यूरोप विनियमन और निवेश करना चाहता है, चीन अपने सरकार समर्थित तकनीकी दिग्गजों के माध्यम से पहुंच का विस्तार कर रहा है और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिका इसमें हस्तक्षेप न करने वाला दृष्टिकोण अपना रहा है।
वेंस ने सुझाव दिया है कि अगर यूरोपीय सरकारें एलन मस्क के सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर प्रतिबंध लगाती हैं तो अमेरिका को अपनी नाटो प्रतिबद्धताओं पर पुनर्विचार करना चाहिए। उनकी पेरिस यात्रा में यूक्रेन, वैश्विक शक्ति परिवर्तन में एआई की भूमिका और अमेरिका-चीन तनाव पर भी खुलकर चर्चा होने की उम्मीद है।
इस बीच बीजिंग में, अधिकारियों ने सोमवार को एआई उपकरणों तक पहुंच को प्रतिबंधित करने के पश्चिमी प्रयासों की निंदा की, जबकि चीनी कंपनी ‘डीपसीक’ के नए एआई चैटबॉट को लेकर अमेरिकी कांग्रेस में सुरक्षा चिंताओं के कारण इसके उपयोग को सीमित करने का आह्वान किया है।
वेंस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन से भी अलग-अलग मुलाकात करेंगे।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)