BJP में शामिल हुए जम्मू एवं कश्मीर के कांग्रेस नेता जहांजेब सिरवाल
जम्मू एवं कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेस के युवा नेता जहांजेब सिरवाल बृहस्पतिवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए.
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल : जम्मू एवं कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेस के युवा नेता जहांजेब सिरवाल बृहस्पतिवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए. साल 2014 से कांग्रेस का हिस्सा रहे और हाल ही में मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सदस्य नियुक्त गए सिरवाल ने कांग्रेस को ‘लुप्त’ होती मशीन बताया और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) जैसे मुद्दों के लिए भाजपा को दोषी ठहराने पर उसकी आलोचना की.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए बेहतर होगा कि वह अपने आंतरिक सुधारों पर ध्यान केंद्रित करे. भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने सिरवाल और कुछ अन्य नेताओं का पार्टी में स्वागत किया. पेशे से पशु चिकित्सक सिरवाल ने संवाददाताओं से बातचीत में देश की विशिष्ट जरूरतों को पूरा करने में मौलिकता के महत्व पर जोर दिया और कहा कि बाहरी एजेंडों पर कांग्रेस की निर्भरता राष्ट्रीय चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने की उसकी क्षमता में बाधा डालती है. यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी ने गेमिंग उद्योग को लेकर देश के शीर्ष ‘गेमर्स’ से किया संवाद
उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी की प्रवृत्ति बाहरी एजेंडा अपनाने की है, जो देश की विशिष्ट जरूरतों को प्रभावी ढंग से संबोधित नहीं कर सकता है.’’ सिरवाल ने लोकतंत्र में एक मजबूत विपक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया और केवल दोष देने के बजाय राष्ट्र-निर्माण के उद्देश्य में रचनात्मक आलोचना की वकालत की. उन्होंने देश में मौजूदा हालात की तुलना ‘आपातकाल जैसे’ परिदृश्य से करने के लिए कांग्रेस की आलोचना की और पार्टी को 1975 में उसके शासन काल के दौरान लगाए गए आपातकाल की याद दिलाई.