देश की खबरें | जामिया ने तिरंगा रैली निकाली

नयी दिल्ली, 13 अगस्त जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों, शिक्षकों और अधिकारियों ने यहां 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को तिरंगा रैली निकाली।

‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के आलोक में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर ने कुलपति कार्यालय के लॉन में हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘विश्वविद्यालय और जामिया स्कूलों के छात्र, एनसीसी कैडेट और एनएसएस स्वयंसेवकों, डीन, एचओडी और वरिष्ठ संकाय सदस्यों सहित शिक्षण और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में देशभक्ति के उत्साह के साथ रैली में भाग लिया।’’

हाथों में तिरंगा थामे और देशभक्ति के नारे लगाते हुए रैली मौलाना मोहम्मद अली मार्ग से गुजरी और विश्वविद्यालय के एम्पीथिएटर में इसका समापन हुआ ।

रैली के बाद स्वयंसेवकों ने आसपास के इलाकों में राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया।

अख्तर ने कहा, ‘‘जामिया प्रगतिशील स्वतंत्र भारत के 75 गौरवशाली वर्षों के उपलक्ष्य में बड़े जोश, उत्साह और देशभक्ति के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। हम इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं ।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)