खेल की खबरें | जमैका तल्लावाह ने सेंट लूसिया किंग्स को 55 रन से हराया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. जमैका तल्लावाह ने सेंट लूसिया किंग्स को 55 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की तथा कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) के नॉकआउट में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा।
सेंट किट्स एंड नेविस, 10 सितंबर जमैका तल्लावाह ने सेंट लूसिया किंग्स को 55 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की तथा कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) के नॉकआउट में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा।
किंग्स अब भी अंकतालिका में तीसरे स्थान पर बना हुआ है। सभी टीमों को ग्रुप चरण में अभी दो-दो मैच खेलने हैं।
तल्लावाह ने केनार लुईस के 24 गेंदों पर 56 रन की धमाकेदार पारी से शानदार शुरुआत की। विकेट गिरने के बावजूद उसने रन गति बनाये रखी और 20 ओवर में 211 रन बनाये। इमाद वसीम (10 गेंदों पर 27) ने आखिरी ओवर में तीन छक्के लगाये।
आंद्रे फ्लेचर (13 गेंदों पर 30), मार्क डेयल (17 गेंदों पर 33) और रोस्टन चेज (17 गेंदों पर 30) के प्रयासों से किंग्स ने पावरप्ले के छह ओवरों में दो विकेट पर 79 रन बना दिये थे।
चेज और डेयल ने 66 रन की साझेदारी की लेकिन कार्लोस ब्रेथवेट ने इन दोनों को लगातार गेंदों पर आउट किया जिससे किंग्स की टीम उबर नहीं पायी और 18.1 ओवर में 156 रन पर आउट हो गयी।
एक अन्य मैच में त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने बारबाडोस रॉयल्स को छह विकेट से हराया।
रॉयल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 93 रन ही बना पायी। नाइट राइडर्स ने 16.1 ओवर में चार विकेट पर 99 रन बनाकर जीत दर्ज की। कोलिन मुनरो 41 रन बनाकर नाबाद रहे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)