जरुरी जानकारी | जलपाईगुड़ी चाय बागान ने कामकाज रोका, 1,500 बेरोजगार हुए
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के साइली चाय बागान ने सोमवार को अपना परिचालन बंद कर दिया जिसके कारण त्यौहारों के पहले करीब 1,500 लोग बेरोजगार हो गये हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
जलपाईगुड़ी, पांच अक्टूबर पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के साइली चाय बागान ने सोमवार को अपना परिचालन बंद कर दिया जिसके कारण त्यौहारों के पहले करीब 1,500 लोग बेरोजगार हो गये हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
चाय बागान के कामगारों ने कहा कि प्रबंधन ने सुबह रोकने का नोटिस मुख्य दरवाले पर लगा दिया।
उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के लिए बोनस लेने के लिए बातचीत चल रही थी और बातचीत चलने के बीच ही काम को रोक दिया गया।
उन्होंने कहा कि प्रबंधन ने बागान मजदूरों के 20 प्रतिशत बोनस देने से इंकार कर दिया जैसा कि अन्य चाय बागानों के श्रमिकों को दिया जाता है। श्रमिकों को 15.5 प्रतिशत बोनस की पेशकश की गई, जिसके कारण कुछ दिन पहले चाय बागान में विरोध प्रदर्शन हुआ।
यह भी पढ़े | Gandhi Jayanti 2020: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा- महात्मा गांधी की विचारधारा से प्रभावित मोदी सरकार.
चाय बागान की एक श्रमिक स्वप्ना प्रधान ने कहा, ‘‘जब हम सुबह काम के लिए पहुंचे, तो हमने गेट पर काम रोकने का नोटिस टंगा देखा। इसके अलावा, बागान के अधिकारीगण भी जा चुके थे, जिसके बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया।’’
स्थिति से निपटने के लिए मालबाजार पुलिस स्टेशन के अधिकारी मौके पर मौजूद थे।
मजदूरों ने अपने आंदोलन को तेज करने की धमकी देते हुए कामकाज को फिर से शुरु करने और 20 फीसदी बोनस के भुगतान करने की मांग की।
बागान के एक अन्य मजदूर शांता कुजूर ने कहा, ‘‘अगर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई नहीं की, तो हम अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करेंगे। हमें कोई लाभ नहीं मिलता, न ही हमें उचित वेतन मिलता है। हमें 20 प्रतिशत बोनस की जरूरत है और दुर्गा पूजा से पहले बागान खोलना चाहिये।’’
बागान के अधिकारियों से उनकी टिप्पणी के लिए सम्पर्क नहीं हो सका।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)