विदेश की खबरें | जयशंकर ने बेल्जियम में यूरोपीय आयोग की प्रमुख वॉन डेर लेयेन से मुलाकात की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को यहां यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन से मुलाकात की और पहलगाम हमले को लेकर उनके द्वारा की गयी "कड़ी निंदा" एवं आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाने के लिए उनकी प्रशंसा की।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

ब्रसेल्स, 10 जून विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को यहां यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन से मुलाकात की और पहलगाम हमले को लेकर उनके द्वारा की गयी "कड़ी निंदा" एवं आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाने के लिए उनकी प्रशंसा की।

जयशंकर ने बेल्जियम और लक्जमबर्ग की अपनी यात्रा के दौरान यूरोपीय संघ की शीर्ष नेता से मुलाकात की।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "आज सुबह यूरोपीय संघ आयोग की अध्यक्ष वॉन डेर लेयेन से मुलाकात कर प्रसन्नता हुई। पहलगाम में आतंकवादी हमले को लेकर उनके द्वारा की गयी कड़ी निंदा एवं आतंकवाद के विरूद्ध लड़ाई में एकजुटता दिखाने के लिए उनका स्वागत किया।"

बैठक के दौरान जयशंकर और वॉन डेर लेयेन ने भारत-यूरोपीय संघ साझेदारी को गहरा करने के लिए जारी प्रयासों पर भी चर्चा की।

जयशंकर ने कहा, "दोनों क्षेत्रों के लिए व्यापार, प्रौद्योगिकी, संपर्क और सुरक्षा (क्षेत्रों) में मजबूत सहयोग के संभावित लाभों पर सहमति बनी।"

वॉन डेर लेयेन ने बैठक के बाद कहा, "यूरोपीय संघ-भारत रणनीतिक साझेदारी मजबूत हो रही है।"

उन्होंने कहा, "हम एक महत्वाकांक्षी एफटी (मुक्त व्यापार संधि), प्रौद्योगिकी एवं नवाचार तथा सुरक्षा के साथ विकास पर आधारित रणनीतिक एजेंडे को लेकर काम कर रहे हैं। मैं अगले सम्मेलन में नरेन्द्र मोदी के साथ इसे अपनाने के लिए उत्सुक हूं।"

जून 2022 में भारत और 27 देशों के समूह ने आठ वर्षों के अंतराल के बाद एक व्यापक मुक्त व्यापार समझौते, एक निवेश संरक्षण समझौते और भौगोलिक संकेतों पर एक समझौते के लिए बातचीत फिर से शुरू की।

बाजारों को खोलने के स्तर पर मतभेद के कारण 2013 में वार्ता रुक गयी थी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूरोपीय आयोग की प्रमुख ने 28 फरवरी को इस वर्ष के अंत तक बहुप्रतीक्षित मुक्त व्यापार संधि पर सहमति व्यक्त की।

यूरोप की यात्रा पर आए जयशंकर ने सोमवार को यूरोपीय संघ, बेल्जियम और लक्जमबर्ग में भारतीय राजदूत सौरभ कुमार के साथ अधिकारियों से मुलाकात की।

सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि यूरोपीय संसद की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष डेविड मैकएलिस्टर, ईयू-ब्रिटेन संसदीय सभा के प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष सैंड्रो गोजी और यूनानी सांसद निकोस पापांद्रेउ से मिलकर उन्हें अच्छा लगा।

ये बैठकें सोमवार शाम को भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत के बाद हुईं।

इससे पहले, दिन में जयशंकर ने बेल्जियम के अपने समकक्ष मैक्सिम प्रीवोट के साथ व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, रक्षा और सुरक्षा, स्वच्छ ऊर्जा और गतिशीलता सहित द्विपक्षीय सहयोग को प्रगाढ़ करने पर व्यापक चर्चा की।

यूरोप की अपनी सप्ताह भर की यात्रा के दौरान जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने और आतंकवाद के खिलाफ भारत की बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति की पुष्टि करने के लिए यूरोपीय संघ और फ्रांस के नेताओं के साथ बातचीत भी करेंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\