नयी दिल्ली, 10 जुलाई : जॉर्जिया (Georgia) की पुरानी मांग पूरी करते हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने 17वीं सदी की जॉर्जिया की महारानी संत केतेवन के अवशेष शुक्रवार को जॉर्जिया की सरकार को सौंप दिए. उनके अवशेष करीब 16 साल पहले गोवा में मिले थे. जयशंकर दो दिन की जॉर्जिया की यात्रा पर हैं. जॉर्जिया पूर्वी यूरोप और पश्चिम एशिया के बीच स्थित रणनीतिक रूप से एक महत्वपूर्ण देश है.
विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘विदेश मंत्री डेविड ज़लकालियनी ने तिबलिसी में पूरी गरमजोशी से स्वागत किया. सेंट महारानी केतेवन के पवित्र अवशेष जॉर्जिया के लोगों को सौंप कर अच्छा लग रहा है. भावुक पल था...’’ यह भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए आधार जांच होना चाहिए, हमारे साथ भेदभाव नहीं हो: जयशंकर
#WATCH विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आज जॉर्जिया के लोगों को सेंट क्वीन केटेवन के पवित्र अवशेष सौंपे।
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के त्बिलिसी पहुंचने पर जॉर्जिया के विदेश मंत्री ने उनका स्वागत किया। pic.twitter.com/Si3xnSivIj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2021
संत केतेवन 17वीं सदी में जॉर्जिया की महारानी थीं. उनके अवशेष 2005 में पुराने गोवा के संत ऑगस्टिन कांवेंट में मिले थे. ऐसा माना जाता है कि ये अवशेष 1627 में गोवा लाए गए थे.