हिमाचल प्रदेशः उप सचिव के कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के बाद सीएम जयराम ठाकुर खुद को किया होम क्वारंटीन
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उनके कार्यालय के एक उप सचिव के बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद वह अपनी पहल पर पृथक-वास में जा रहे हैं।
शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उनके कार्यालय के एक उप सचिव के बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद वह अपनी पहल पर पृथक-वास में जा रहे हैं. ठाकुर ने अपने कार्यालय से आवास के लिए निकलने से पहले संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रोटोकॉल के तहत मैं स्वयं से पृथक-वास में जा रहा हूं.’’ठाकुर इसके बाद यहां ओकवर स्थित अपने सरकारी आवास में पृथक-वास में चले गये.
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 जांच के लिए मुख्यमंत्री का नमूना जल्द लिया जाएगा. ठाकुर ने कहा कि उप सचिव के सम्पर्क में आये अधिकारियों और मीडिया कर्मियों के नमूने भी प्रोटोकॉल के तहत जांच के वास्ते लिये जाएंगे. यह भी पढ़े: हिमाचल प्रदेश: कोरोना संकट के बीच पर्यटन को राज्य सरकार ने दिखाई हरी झंडी, टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने किया फैसले का विरोध
अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आर डी धीमान ने कहा कि मुख्यमंत्री के परिवार के सदस्यों के नमूने भी जांच के लिए लिये जाएंगे और अधिकारी के सम्पर्क में आये सभी व्यक्तियों को घर पर पृथकवास में जाने के लिए कह दिया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि इस बीच मुख्यमंत्री के सभी कार्यक्रम अगले आदेश तक रद्द कर दिये गए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)