जरुरी जानकारी | जागरण प्रकाशन को पहली तिमाही में 40.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. हिंदी समाचारपत्र दैनिक जागरण की प्रकाशक जागरण प्रकाशन लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ 40.49 करोड़ रुपये रहा है।

नयी दिल्ली, छह अगस्त हिंदी समाचारपत्र दैनिक जागरण की प्रकाशक जागरण प्रकाशन लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ 40.49 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसे 7.05 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

समीक्षाधीन तिमाही में उसका परिचालन से प्राप्त राजस्व 68.11 फीसदी बढ़कर 454.46 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 270.32 करोड़ रुपये था।

जागरण प्रकाशन लिमिटेड का अप्रैल-जून 2022 में कुल खर्च 36.73 फीसदी बढ़कर 412.85 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वर्ष समान अवधि में यह 301.94 करोड़ रुपये था।

कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक महेंद्र मोहन गुप्ता ने कहा, ‘‘महामारी आने के बाद से लागत में कटौती के लिए किए गए प्रयासों के बावजूद ऊंची मुद्रास्फीति और न्यूजप्रिंट की ऊंची लागत रहने से कंपनी की लाभप्रदता प्रभावित हुई है।’’

आलोच्य तिमाही में कंपनी का ‘प्रिंटिंग, प्रकाशन और डिजिटल’ खंड से प्राप्त राजस्व 54.53 फीसदी बढ़कर 363.49 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वर्ष समान तिमाही में यह 235.21 करोड़ रुपये था।

वहीं एफएम रेडियो कारोबार का राजस्व दोगुना बढ़कर 44.14 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वर्ष 20.47 करोड़ रुपये था। बीती तिमाही में कंपनी का अन्य राजस्व तीन गुना बढ़कर 47.84 करोड़ रुपये हो गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\