खेल की खबरें | अय्यर और साव ने दिल्ली को चार विकेट पर 228 रन तक पहुंचाया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. पृथ्वी साव से मिली शानदार शुरूआत के बाद श्रेयस अय्यर ने 38 गेंद में नाबाद 88 रन की कप्तानी पारी खेलते हुए इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को चार विकेट पर 228 रन तक पहुंचाया ।
शारजाह, तीन अक्टूबर पृथ्वी साव से मिली शानदार शुरूआत के बाद श्रेयस अय्यर ने 38 गेंद में नाबाद 88 रन की कप्तानी पारी खेलते हुए इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को चार विकेट पर 228 रन तक पहुंचाया ।
ऋषभ पंत ने भी 17 गेंद में 38 रन बनाये । पावरप्ले का खेल साव के नाम रहा जिसने 41 गेंद में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 66 रन बनाये । इसके बाद अय्यर ने लाजवाब पारी खेली और बल्लेबाजों की ऐशगाह शारजाह की विकेट पर रनों का पहाड़ लगा डाला ।
यह भी पढ़े | RCB vs RR 15th IPL Match 2020: बैंगलोर के खिलाफ मिली हार के बाद स्टीव स्मिथ ने कहा- हमारे पास रन नहीं थे.
उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और छह छक्के लगाये । उनके कुछ छक्के तो इतने ऊंचे थे कि गेंद स्टेडियम के पास कार पार्किंग में चली गई ।
इस पिच से गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिली और पूरी पारी में 14 छक्के और 18 चौके लगे ।
दो अच्छे मैचों के बाद युवा कमलेश नागरकोटी ने तीन ओवर में 35 रन देकर एक विकेट लिया जबकि शिवम मावी ने तीन ओवर में 40 रन दिये । इसे देखकर कप्तान दिनेश कार्तिक ने उनसे चार ओवर का कोटा पूरा नहीं कराया ।
पैट्रिक कमिंस ने चार ओवर में 49 रन दे डाले । साव ने पावरप्ले में उनकी गेंदों की जमकर पिटाई की । साव इतने आक्रामक फार्म थे कि शिखर धवन (16 गेंद में 26 रन) भी उनके सामने फीके पड़ गए । दोनों ने पहले विकेट के लिये 56 रन जोड़े ।
इसके बाद अय्यर ने बेहद मनोरंजक पारी खेली । स्पिनर वरूण चक्रवर्ती ने चार ओवर में 49 रन देकर एक विकेट लिया जबकि सुनील नारायण ने दो ओवर में 26 रन दिये ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)