विदेश की खबरें | इटली भारतीय श्रमिक की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करे : भारत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. भारत ने बुधवार को इटली से उस भारतीय श्रमिक की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने को कहा, जिसे भारी कृषि मशीनरी से उसका हाथ कट जाने के बाद उसके नियोक्ता ने उसे बिना चिकित्सकीय सहायता के सड़क पर फेंक दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी।
लंदन/रोम, 26 जून भारत ने बुधवार को इटली से उस भारतीय श्रमिक की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने को कहा, जिसे भारी कृषि मशीनरी से उसका हाथ कट जाने के बाद उसके नियोक्ता ने उसे बिना चिकित्सकीय सहायता के सड़क पर फेंक दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी।
इटली में भारतीय दूतावास ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा कि विदेश मंत्रालय में कांसुलर, पासपोर्ट, वीजा और प्रवासी भारतीय मामलों के सचिव मुक्तेश परदेशी ने विदेश में इतालवी नागरिक और प्रवासन नीतियां के महानिदेशक लुइगी मारिया विग्नाली को सतनाम सिंह (31) की मौत पर भारत की गहरी चिंता से अवगत कराया है।
दूतावास ने कहा, "जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग की। दूतावास ने कहा कि दूतावास मदद और शव को लाने के लिए सतनाम सिंह के परिवार के संपर्क में है।"
एएनएसए समाचार एजेंसी के अनुसार यूरोपीय परिषद की बैठक से पहले चैंबर में बातचीत के दौरान इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने बुधवार को सतनाम सिंह की भयावह और अमानवीय मौत को याद किया।
जब मेलोनी ने सिंह की मृत्यु को याद किया तो सदन में उपस्थित सभी सांसदों ने खड़े होकर उनका समर्थन किया।
सिंह का लातिना में स्ट्रॉबेरी की पैकिंग करने वाली मशीन से हाथ कट गया था जिसके बाद उनके नियोक्ता ने सिंह को बिना चिकित्सा उपचार के छोड़ दिया था। शव परीक्षण के प्रारंभिक परिणामों का हवाला देते हुए एएनएसए ने अलग से बताया कि अत्यधिक रक्तस्राव के उनकी मृत्यु हुई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)