जरुरी जानकारी | स्वर्ण बांड के लिए 5,334 रुपये प्रति ग्राम का निर्गम मूल्य तय

मुंबई, 31 जुलाई भारतीय रिजर्व बैंक ने सावरेन स्वर्ण बांड का निर्गम मूल्य 5,334 रुपये प्रति 10 ग्राम तय किया है। यह निर्गम तीन से सात अगस्त 2020 के बीच आएगा।

रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक 2020-21 की श्रृंखला-पांच की सावरेन स्वर्ण बांड योजना का निर्गम मूल्य 5,334 रुपये प्रति ग्राम होगा।

यह भी पढ़े | तमिलनाडु: ऑनलाइन क्लासेस के लिए स्मार्टफोन न मिलने पर 10वीं कक्षा के छात्र ने कथित तौर पर की आत्महत्या.

इससे पिछली बार के स्वर्ण बांड निर्गम का मूल्य 4,852 रुपये प्रति 10 ग्राम था। यह निर्गम छह से 10 जुलाई के बीच आया था।

बयान के अनुसार बांड के लिए ऑनलाइन भुगतान करने वालों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिलेगी। इस प्रकार उनके लिए स्वर्ण बांड का मूल्य 5,284 रुपये प्रति ग्राम होगा।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: कोरोना काल में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, सैलरी- 62 हजार रुपये प्रतिमाह.

केंद्र सरकार ने अप्रैल में घोषणा की थी कि वह 20 सितंबर तक छह किस्तों में स्वर्ण बांड जारी करेगी।

रिजर्व बैंक भारत सरकार की ओर से सावरेन स्वर्ण बांड जारी करता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)