देश की खबरें | गोवा में मैदानों की देखभाल पर तीन करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए आईएसएल ने
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आयोजकों ने देश की सबसे बड़ी फुटबॉल प्रतियोगिता के 2020-21 के पूरे सत्र के दौरान मैदानों को तैयार रखने के लिए तीन करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं।
नयी दिल्ली, 11 मार्च इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आयोजकों ने देश की सबसे बड़ी फुटबॉल प्रतियोगिता के 2020-21 के पूरे सत्र के दौरान मैदानों को तैयार रखने के लिए तीन करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं।
लीग के सातवें सत्र का फाइनल रविवार को एटीके मोहन बागान और मुंबई सिटी एफसी के बीच गोवा के मडगांव में खेला जाएगा।
कोविड-19 महामारी के कारण लीग के मौजूदा सत्र का आयोजन गोवा में तीन स्थलों पर किया जा रहा है।
आईएसएल ने गुरुवार को विज्ञप्ति में कहा, ‘‘पूरे टूर्नामेंट के दौरान मैदान शीर्ष स्थिति पर रहें इसके लिए लीग ने खर्चे में कोई कमी नहीं की- सत्र के पहले और सत्र के दौरान मैदानों की देखभाल पर तीन करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए गए।’’
इसमें कहा गया, ‘‘इन मैदानों को तैयार रखने के लिए 70 मैदानकर्मियों ने दिन-रात काम किया।’’
टूर्नामेंट के आयोजक एफएसडीएल (फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड) के अनुसार इतने कम समय में तीन स्टेडियमों में इतने सारे मैचों के आयोजन के लिए सबसे बड़ी चुनौती खेलने की सतह के स्तर को बनाए रखना था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)