देश की खबरें | क्या इन्हें पकड़ना डीसी का काम है: मुक्तसर के उपायुक्त मादक पदार्थ तस्करों को पकड़ने के बाद बिफरे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पंजाब में मुक्तसर के उपायुक्त (डीसी) राजेश त्रिपाठी ने रविवार को कोटकपूरा रोड पर रेड क्रॉस पार्क के बाहर दो मादक पदार्थ तस्करों को पकड़ने के बाद कहा, ‘‘क्या इन्हें पकड़ना डीसी का काम है?’’

चंडीगढ़, 12 जनवरी पंजाब में मुक्तसर के उपायुक्त (डीसी) राजेश त्रिपाठी ने रविवार को कोटकपूरा रोड पर रेड क्रॉस पार्क के बाहर दो मादक पदार्थ तस्करों को पकड़ने के बाद कहा, ‘‘क्या इन्हें पकड़ना डीसी का काम है?’’

त्रिपाठी ने सोमवार से शुरू हो रहे माघी मेले की तैयारियों की समीक्षा के दौरान दो स्थानीय पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाते हुए यह बात कही।

उपायुक्त ने दो मादक पदार्थ तस्करों को कुछ प्रतिबंधित कैप्सूल और चूरा पोस्त के साथ पकड़ा था।

एक वीडियो में उपायुक्त को दोनों अधिकारियों से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्होंने खुद दो लोगों को पकड़ा है। त्रिपाठी ने कहा, ‘‘सुबह से शाम तक यही हो रहा है। दो लोगों को पकड़ा गया है। मैंने उनसे मादक पदार्थ बरामद किया है। क्या उन्हें पकड़ना और फिर आपको सौंपना डीसी का काम है?’’

जवाब में दोनों अधिकारियों को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘‘क्षमा करें सर।’’

त्रिपाठी ने कहा, ‘‘अगर ऐसा दोबारा हुआ तो मैं आपके खिलाफ सख्त कार्रवाई करूंगा। इसे याद रखें। उन्हें पुलिस थाने ले जाएं और प्राथमिकी दर्ज करें।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\